ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी अगलगी की घटनाएं, जानिए बचाव के उपाय

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 7:42 PM IST

राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. साेमवार काे दिल्ली और गाजियाबद में अगलगी की पांच घटनाएं सामने आयीं. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. काेई अनहाेनी नहीं हुई. दमकल विभाग के अधिकारी की मानें तो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो आग लगने की घटनाओं से बचा जा सकता है. गर्मी के मौसम में झुग्गियों और गाड़ियाें में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसके अलावा आग लगने का सबसे बड़ा कारण शॉर्ट-सर्किट होता है.

जानिए आग से बचाव के उपाय
जानिए आग से बचाव के उपाय

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में ही चिलचिलाती धूप से बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिन जगहों पर झुग्गी बनी हुई है, वहां गर्मियों में आग लगने की आशंका बढ़ जाती है. इन झुग्गियां में छत से लेकर अंदर रखा सामान ज्वलनशील होता है. झुग्गी की छत प्लास्टिक शीट, बांस, घास या टीन शेड की बनी होती है जो तुरंत आग पकड़ती है.

गर्मी में तापमान पहले से अधिक होता है. ऐसे में एक मामूली सी चिंगारी भी आग लगने के लिए काफी होती है. भले ही वह शॉर्ट-सर्किट से उठी चिंगारी क्यों न हो. ऐसी जगहों पर अगर एक झुग्गी में भी आग लगी तो वह कुछ ही मिनटों में आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. यही वजह है कि गर्मी के समय में झुग्गियों में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजधानी में आग लगने का सबसे बड़ा कारण बिजली से होने वाला शार्ट सर्किट है.

दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग
दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी आग

गर्मियों के मौसम में लोग बिजली के उपकरण का इस्तेमाल करते समय सावधानियां नहीं बरतते हैं. इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होते हैं और आग लग जाती है. ऐसा देखने में आया है कि लोग अपने घर या दुकान में बिजली के लोड की जांच नहीं करवाते हैं. ऐसे में जब बिजली के उपकरण लगातार चलते हैं और बिजली का लोड अधिक पड़ता है तो शॉर्ट सर्किट हो जाता है. उन्होंने बताया कि बिजली के उपकरण लगातार चलने से गर्म हो जाते हैं और इसकी वजह से भी उनमें शॉर्ट सर्किट होता है. इसलिए बिजली के उपकरण को बीच-बीच में कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए.

साेमवार काे नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में  आग लग गई.
साेमवार काे नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई.
आग से बचाव के उपाय
गर्मी में एसी चलाने से पहले उसकी सर्विस करवा लें.
बीड़ी-सिगरेट को अच्छी तरह से बुझाकर फेंके.
घर में बिजली के लोड की जांच करवा लें.
बिजली के किसी भी उपकरण को लगातार न चलाएं.
समय-समय पर बिजली की वायरिंग की जांच करवाएं.
घर में खाना बनाते समय किचन से दूर न रहें.
झुग्गी के ऊपरी हिस्से में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें.
झुग्गी में बिजली की खुली तार का इस्तेमाल न करें.
मल्टी प्लगिंग न करें.
गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से पहले उठा धुआं फिर धू-धू कर जलने लगी
गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से पहले उठा धुआं फिर धू-धू कर जलने लगी
आग लगने पर बरतें ये सावधानी
आग लगने पर सबसे पहले उस जगह को छोड़कर बाहर निकलें.
आग को खुद बुझाने का प्रयास न करें.
घर में रखे सामान को निकालने का प्रयास न करें.
आग की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दें.
इसके बाद आग को बुझाने की कोशिश करें.
आग बुझाते समय उसके पास न जाएं.

दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में सोमवार को अचानक आग लग गई. आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2:37 पर गाजीपुर डंपिंग यार्ड में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर छह दमकल की गाड़ियों को भेजा गया, जो आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल

राजधानी के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में साेमवार सुबह 4:30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इलाके में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि कई दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. आग में करीब 15 दुकान जलकर खाक हो गईं, जिनमें जूते चप्पल और कपड़े की दुकान बताई जा रही है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


फायर ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके में सुबह 4:30 बजे की कॉल प्राप्त हुई. बताया गया कि दुकानों में भयानक आग लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से 15 गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग काफी भयानक थी. आग के चलते दुकानों में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

साेमवार काे ही नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में भी अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैलने लगी. इस बीच घटना की जानकारी लोकल पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी दी गई. आग बुझाने के लिए एक-एक करके 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगीं. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह चार बजे के आसपास आग लगने की जानकारी फायर विभाग को मिली थी. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के सामानों की वजह से आग को बुझाने में परेशानी आ रही थी. यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि जहां आग लगी वहीं पास में दर्जनों LPG सिलेंडर्स रखे हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के नारायणा में लगी आग

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके के सेक्टर 5 में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गयी. तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. देखते ही देखते आग काफी भयानक रूप ले लिया. किसी को समझ नहीं आया कि आग लगने की वजह क्या है. माना जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हाेगी. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. सुबह तड़के भी गाजियाबाद की तहसील परिसर में अचानक आग लग गई थी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से पहले उठा धुआं फिर धू-धू कर जलने लगी

जिला गाज़ियाबाद तहसील परिसर में नायब तहसीलदार के दफ्तर में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन घटना में ऑफिस परिसर में रखे हुए कई दस्तावेज जलने की खबर है. पूरे मामले की जांच की बात भी कही गई है. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. आग की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल विभाग को मदद के लिए बुलाया गया. मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय तहसील परिसर में कर्मचारी मौजूद नहीं थे. तहसील कार्यालय गाजियाबाद के गांधी नगर में है. वर्तमान में कर्मचारियों को तहसील परिसर से बाहर रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद तहसील परिसर में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक!

Last Updated :Mar 28, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.