ETV Bharat / city

लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:16 PM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादी दिल्ली में गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड से हमला हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हाे गये, एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर, चिराग पासवान भी आरोपी बने... पढ़िये एक नजर में.

top 10 news at 7
न्यूज 7

  • पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादी दिल्ली में गिरफ्तार, हथियार और बारूद बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुए हैं. दोनों आतंकी पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे. वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

  • जम्मू कश्मीर : पुलवामा में ग्रेनेड हमला, तीन लोग घायल

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं.

  • राम ही करेंगे बेड़ा पार, अयोध्या में बोले सिसोदिया- दिल्ली की तरह यूपी में भी लाएंगे रामराज

अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने से पहले दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिसोदिया ने कहा कि लोगों ने राम के नाम पर चंदा दिया, लेकिन भाजपा और कथित राम भक्त चंदा डकार गए. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग राम के आदर्शों को दूर-दूर तक छू भी नहीं पा रहे हैं.

  • Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद

भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है.

  • लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव

दिल्ली के अली विहार इलाके में एक ट्रांसजेंडर युवती की हत्या का मामला सामने आया है. उसके परजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बीते 5 सितंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया था.

  • बेहोशी की हालत में हुई त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या, गिरफ्तार आरोपी का खुलासा

नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को केस से संबंधित कई सारी जानकारियां मिली हैं.

  • अलीगढ़ में पीएम मोदी ने रखी राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला, कल्याण सिंह को किया याद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का अलीगढ़ दौरा अहम माना जा रहा है. अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी की आधारशिला और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास होना है. इसे ही बीजेपी के लिए मिशन यूपी की शुरुआत माना जा रहा है.

  • महबूबा मुफ्ती की मनी लाउंड्रिंग एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर करेगा केंद्र

महबूबा मुफ्ती की मनी लाउंड्रिंग एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका मामले की सुनवाई दिल्ली हाई काेर्ट ने 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया. केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए दायर करने की बात कही.

  • धार्मिक स्थलों पर लोगों को जाने की अनुमति देने पर विचार करे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो धार्मिक स्थलों पर लोगों को जाने की अनुमति देने पर विचार करे.

  • एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर, चिराग पासवान भी आरोपी

एलजेपी सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. अदालत के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. लगभग 4 महीने पहले महिला ने प्रिंस राज पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कनाट प्लेस थाने में शिकायत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.