ETV Bharat / bharat

Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:42 PM IST

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल

भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली : भारत में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन की गति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने सराहना की है. ताजा घटनाक्रम में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि 75 करोड़ कोरोना टीके की डोज लगना उल्लेखनीय है. वैक्सीन के विकल्पों को लेकर डॉ पॉल ने कहा कि अब तक मोटे तौर हम दो वैक्सीन पर निर्भर थे, आगे बढ़ते हुए हम न सिर्फ इन वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाएंगे बल्कि दूसरी वैक्सीन भी उपलब्ध होंगी.

डॉ पॉल ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि हम सकारात्मक विकास के बारे में जानते हैं- डेटा शेयरिंग, डेटा का मूल्यांकन कई समीक्षाओं के माध्यम से चल रहा है. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम निर्णय बिंदु के करीब हैं. हमें विश्वास है कि महीने के अंत से पहले सकारात्मक निर्णय आ सकता है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का बयान

उन्होंने कहा कि हमें डब्ल्यूएचओ को विज्ञान के आधार पर निर्णय लेने के लिए समय देना चाहिए. डॉ पॉल ने कहा कि हम फिर भी आशा करते हैं कि निर्णय जल्दी से लिए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लोग कोवैक्सीन की डोज लगवा रहे हैं उनके पास यात्रा आदि जैसी कुछ अनिवार्यताएं भी हैं, जिनके लिए डब्ल्यूएचओ की सहमति महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान सभी वयस्कों को टीका लगाने पर होना चाहिए. दुनिया भर में, बच्चों का टीकाकरण छोटे स्तर पर शुरू हुआ है. डब्ल्यूएचओ आज भी बच्चों के लिए सामान्य टीकाकरण की सिफारिश नहीं करता. घबराने की जरूरत नहीं है, हम घटनाक्रम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.

जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन- ZyCoV-D (Zydus Cadila's COVID19 vaccine ZyCoV-D) की कीमत को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि इस विषय पर चर्चा जारी है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. हम इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Covid Vaccine : भारत ने तोड़े रिकॉर्ड, एक ही दिन में 1.09 करोड़ + टीके

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 75 करोड़ कोरोना टीका लगने पर देशवासियों को बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, पीएम नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई दी है. संगठन ने कहा, भारत केवल 13 दिनों में 650 मिलियन खुराक से 750 मिलियन खुराक तक पहुंच गया.

(एएनआई)

Last Updated :Sep 14, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.