ETV Bharat / city

कल पंजाब दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:57 PM IST

delhi top ten news till 5 pm
5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

दिल्ली में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, बिजली संकट पर क्या है अपडेट, कोर्ट ने किन मामलों पर सुनाया अपना फैसला और किन मुद्दों पर गर्म रही राजनीति. जानिये क्राइम, राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें (Delhi news update) सिर्फ एक क्लिक में...

  • Coal Shortage: केजरीवाल बोले- इस वक्त पूरे देश में स्थिति काफी नाजुक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोयले की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते किसी भी तरह की आपात स्थिति पैदा हो.

  • कोयला संकट के बीच कल पंजाब दौरे पर रहेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री कल पंजाब के दौरे पर जाएंगे. यह जानकारी आम आदमी पार्टी पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी कल माता रानी का आशीर्वाद लेने देवी तालाब मंदिर, जालंधर आ रहे हैं"

  • दिल्ली में शुरू हुआ 'देश का मेंटर' कार्यक्रम, सरकारी स्कूल के बच्चों का सुधरेगा भविष्य

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए 'देश का मेंटर' कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बनाया गया है. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सेक्रेट्री एजुकेशन एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश व शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

  • दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहें हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज कोरोना से रिकवर भी हुआ है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी तक पहुंच गया है.

  • Nobel in Economics : तीन लोगों को संयुक्त रूप से मिला पुरस्कार

अमेरिका के डेविड कार्ड (David Card), जोशुआ डी. एंग्रिस्ट (Joshua D. Angrist) और गुइडो इम्बेन्स (Guido W. Imbens) को अर्थशास्त्र के लिए 2021 का नोबेल पुरस्कार (Nobel in Economics) दिये जाने की घोषणा की गई है.

  • पंजाब के परिवहन मंत्री ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र, IGI एयरपोर्ट तक बस सेवा बहाल करने की मांग

पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पंजाब की बस सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. इस बस सर्विस को दिल्ली सरकार ने नवंबर 2018 में बंद कर दी थी.

  • जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, जेसीओ समेत पांच जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत सेना के पांच जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं, राजौरी जिले में भी एनकाउंटर चल रहा है.

  • छठ के सार्वजनिक आयोनज की मांग, पूर्व महापौर ने दीपक जलाकर अभियान किया शुरू

दिल्ली की केजरिवाल सरकार ने पूर्वांचल के महापर्व छठ के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से बीजेपी सरकार पर हमलावर है. छठ के आयोजन को लेकर पूर्व महापौर और बीजेपी की नेता ने छठ घाट पर दीप जलाकर सार्वजनिक आयोजन से रोक हटाने की मांग की है.

  • कोविड महामारी में लोगों की मदद करने वाले सैलरी नहीं मिलने से परेशान

बुराड़ी इलाके के फैसिलिटी निरंकारी मिशन कोविड केयर सेंटर के कर्मचारी बीते ढाई महीने से सैलरी ना मिलने से परेशान है. स्थानीय आप पार्षद ने मामले में दिल्ली सरकार और संबंधित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है.

  • 21वां DDA लेफ्टिनेंट गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट का समापन, रोहित झावर ने जीता खिताब

गोल्फर रोहित झावर ने DDA लेफ्टिनेंट गवर्न गोल्फ कप टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के स्टाफ द्वारा किया गया, जिसमें 700 गोल्फर ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.