ETV Bharat / city

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहें हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज कोरोना से रिकवर भी हुआ है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी तक पहुंच गया है.

delhi corona
दिल्ली में कोरोना के मामले

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi Coronavirus Update) में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट (Delhi Positivity Rate) 0.05 फीसदी तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 39 हजार 218 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 369 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 46 हजार 843 टेस्ट किए गए हैं. वहीं कोरोना से एक मरीज ठीक भी हुआ है.

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 47 हजार 923 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 65 लाख 23 हजार 338 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना से एक संक्रमित की गई जान, सामने आए 29 नए मामले

वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18 हजार 132 नए मामले दर्ज किए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. वहीं, देश में 193 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक दो लाख 27 हजार 347 सक्रिय मामले सामने आए हैं. जो 209 दिनों में सबसे कम है, लेकिन चार लाख 50 हजार 782 लोगों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.