ETV Bharat / city

उस्मानिया विश्वविद्यालय में राहुल की सभा पर विवाद, पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 1, 2022, 3:13 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे की 10 बड़ी खबरें.

delhi top ten news
पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

  • DU के शताब्दी समारोह में उप-राष्ट्रपति M वेंकैया नायडू कहा -हमें विश्व गुरु बनाना है सत्ता पर कब्जा नहीं करना है

हाई स्कूल की शिक्षा मातृ भाषा में होनी चाहिए, अंग्रेजी का विरोध नहीं कर रहा हूं. लेकिन पहले अपनी मातृभाषा है, मातृभाषा को प्रोत्साहित करना चाहिए. मातृभाषा में काफी विचार आते हैं. प्राइमरी शिक्षा, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन मातृभाषा में होनी चाहिए.

  • डीयू शतवर्ष समारोहः प्रो. मनोज झा ने कहा-संवाद करना विश्वविद्यालय ने सिखाया

दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के सफर को लेकर ईटीवी भारत ने डीयू के पूर्व छात्र, प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा से खास बात की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी कई यादें और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखी.

  • स्मृति ईरानी अब वायनाड में करेंगी राहुल गांधी का पीछा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी (Union Women and Child Development Minister Irani) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लोकसभा क्षेत्र केरल के वायनाड का दौरा करेंगी. इस दौरान उनके आदिवासी कॉलोनियों में घूमने की संभावना है.

  • पीएम मोदी, ममता और लाल मिर्च, वायरल हुआ वीडियो

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच 'छत्तीस का आंकड़ा' है. जाहिर है, इसकी झलक गाहे-बगाहे उनके शीर्ष नेताओं के बयानों में भी दिख जाती है. इसके बावजूद ऐसा कहा जाता है कि प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजनीति से इतर काफी अच्छे संबंध हैं.

  • हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में राहुल की सभा पर विवाद

राहुल गांधी के 6 और 7 मई को तेलंगाना के दौरे को देखते हुए हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) में छात्रों के दो गुट बन गए हैं. राहुल गांधी 6 मई को तेलंगाना पहुंचेंगे. तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने अगले दिन ओयू के छात्रों के साथ राहुल गांधी की एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है, लेकिन उस्मानिया विश्वविद्यालय ने अभी तक बैठक की अनुमति नहीं दी है.

  • अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस आज, जानें इतिहास और महत्व

एक मई का दिन इतिहास में मजदूर दिवस के तौर पर दर्ज है. दुनिया में मजदूर दिवस मनाने का चलन करीब 135 साल पुराना है। मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा.

  • संयुक्त सम्मेलन में राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव पारित

उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में शनिवार को राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ. सम्मेलन के पहले दिन के बाद बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सम्मेलन के दौरान कुछ प्रस्ताव पारित किए गए. उनमें से एक राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का था.

  • केरल के वरिष्ठ नेता जॉर्ज को मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया

केरल जनपक्षम सेक्युलर (Kerala Janapaksham,Secular) पार्टी के वरिष्ठ नेता पी.सी. जॉर्ज को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. केरल पुलिस ने शनिवार को जॉर्ज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में एक सम्मेलन में दिए भाषण के जरिये धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

  • केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता से भीषण गर्मी में बिजली कटौती : अनिल चौधरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली में गर्मी ने 70 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिजली संकट की भयावह स्थिति के बाद मुख्यमंत्री ठोस कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं. उन्हाेंने बिजली संकट को दूर करने के लिए समय रहते कदम क्यों नहीं उठाया? 47 डिग्री की भीषण गर्मी में बिजली कटौती करना जनता पर कुठाराघात से कम नहीं है.

  • आज 1 मई से बदल गए हैं ये नियम, जानिए क्या-क्या बदला

नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया. आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. 1 मई से कई बदलाव भी होने वाले हैं. इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में, जिनकी जानकारी आपको होना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.