ETV Bharat / city

तजिंदर पाल सिंह बग्गा को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस

author img

By

Published : May 6, 2022, 8:29 PM IST

delhi update news
तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासत

राजधानी दिल्ली में तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर मामला गरमाया हुआ है. अब द्वारका कोर्ट में बग्गा को पेश किया जाएगा और वहीं पर वह अपना पक्ष भी रखेंगे. इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि भारत के संविधान का थप्पड़ केजरीवाल के मुंह पर पड़ा है.

नई दिल्ली : दिल्ली में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राजनीतिक पारा चढ़ बढ़ गया है. तजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस अब वापस दिल्ली लेकर आ रही है. जहां द्वारका कोर्ट में बग्गा को पेश किया जाएगा. वह अपना पक्ष भी रखेंगे. तजिंदर पाल सिंह बग्गा की वकील मोनिका अरोड़ा ने बताया कि आज सुबह कुछ अज्ञात लोग तेजिंदर बग्गा को मारते पीटते हुए घर से जबरदस्ती उठाकर ले गए थे. उनके पिता से मारपीट की गई थी. जिसके बाद हमने शिकायत दर्ज करवाई है और अब पूरा मामला कोर्ट में है दिल्ली पुलिस तेजिंदर बग्गा को दिल्ली ला रही है. जिसके बाद उन्हें द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी और उसके बाद उन्हें जज के सामने पेश किया जाएगा.

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासत

मोनिका अरोड़ा ने कहा कि FIR के अंदर लिखी गई हर बात को लेकर कोर्ट के अंदर न सिर्फ रखा जाएगा बल्कि यह तथ्य भी पेश किए जाएंगे कि पंजाब पुलिस ने नियमों को ताक में रख कर जो कार्रवाई की है वह बेहद निंदनीय है. अगर पांच बार समन दिए जाने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं दिया गया तो इसका मतलब यह नहीं है कि पंजाब पुलिस के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाए, संविधान के दायरे को तोड़ा जाए.

delhi update news
तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासत

ये भी पढ़ें : तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली और पंजाब में छिड़ा 'सियासी कुरुक्षेत्र' जानिए पूरा घटनाक्रम

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि आज भारत के संविधान की जीत हुई है. भारत के संविधान का एक जोरदार तमाचा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुंह पर भी पड़ा है. अरविंद केजरीवाल पंजाब का अपमान कर रहे हैं. पंजाब के जनादेश और सिख धर्म का अपमान कर रहे हैं. पंजाब की जो पुलिस है उसे पंजाब में सुरक्षा में लगनी चाहिए पटियाला के अंदर माहौल संभालने में लगनी चाहिए. लेकिन दिल्ली में भेजकर पंजाब की पुलिस का मिस यूज किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के भेजे गए पुलिस वाले एक बुजुर्ग सिख को मार रहे हैं. केजरीवाल अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए पंजाब पुलिस का प्रयोग कर रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.