ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर प्लानिंग शुरू, कमिश्नर ने ली अहम बैठक

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 4:30 AM IST

राकेश अस्थाना
राकेश अस्थाना

स्वतंत्रता दिवस में सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

नई दिल्लीः लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को महज दो सप्ताह का समय बाकी रह गया है. लाल किला पर 26 जनवरी को, जिस तरीके से हिंसा की घटना हुई, उसे ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. इसको लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.


जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस को लगातार स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं. इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस नामक प्रतिबंधित संगठन ने भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गड़बड़ी फैलाने की घोषणा कर रखी है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ना केवल लाल किला के आसपास, बल्कि नई दिल्ली इलाके में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रही है.

ये भी पढ़ेंःराकेश अस्थाना बाहरी कैडर के दूसरे कमिश्नर, AGMUT कैडर में रोष

इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए अधिक से अधिक जांच अभियान चलाने के निर्देश दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से दिए गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पुलिस कमिश्नर के अलावा तमाम रेंज के संयुक्त आयुक्त, जिला डीसीपी और स्पेशल सेल के डीसीपी शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंःराकेश अस्थाना: रिटायरमेंट से 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनने पर क्यों उठ रहे सवाल ?

बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि स्वतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन तालमेल के साथ काम करना है. खासतौर से बॉर्डर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए, ताकि कोई भी संदिग्ध दिल्ली में दाखिल ना होने पाए. उन्होंने गेस्ट हाउस और होटलों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही साइबर कैफे पर भी नजर रखने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.