ETV Bharat / city

यमुना खादर में एनकाउंटर के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:10 PM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने यमुना खादर में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस एनकाउंटर में गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने यमुना खादर में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस एनकाउंटर में गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी संजय सेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान यमुना विहार निवासी दीपांशु चौहान, यूपी के गाजियाबाद निवासी सूरज और नीरज के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से यह बात सामने आ रही थी कि आसपास की सड़कों पर लूटपाट करने के बाद अपराधी खादर क्षेत्र से गायब हो जाते हैं.

बीती रात यमुना खादर में बदमाशों की तलाशी अभियान चलाए गए. इस दौरान खादर क्षेत्र में लुटेरों की मौजूदगी की गुप्त सूचना भी मिली थी. इसे देखते हुए एक योजना बनाई गई, जिसमें सीलमपुर और खजूरी खास सब डिवीजन की टीम और ऑपरेशन विंगों को शामिल किया गया. यमुना खादर क्षेत्र के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं को कवर करके खोज अभियान शुरू किया गया था.

एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार
पुलिस टीम गहरे जंगल में पहुंची और उस क्षेत्र में 4/5 व्यक्तियों की संदिग्ध मौजूदगी दिखी, लेकिन उन लोगों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास हुआ और उन्होंने अचानक पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी और रोकने के लिए हवा में गोलीबारी की, लेकिन बदमाश भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. गोली एक बदमाश को लगी. घायल को पकड़कर जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक सहायता के बाद उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. घायल बदमाश की पहचान दीपांशु चौहान के तौर पर हुई है.



इसे भी पढ़ेंः प्यार पाने के लिए रचा अपने अपहरण का नाटक, जांच में खुली पोल

पुलिस टीम पर गोलीबारी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा. इस दौरान लगभग 2.15 बजे, गढ़ी मेंढू गांव में सड़क के किनारे पाइप लाइन के पास खादर क्षेत्र में 2-3 संदिग्ध व्यक्ति दिखे. पुलिस टीम को देखकर वे भागने लगे और जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान सूरज के रूप में की गई. उसके साथी को भी लगभग 200 मीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान नीरज के तौर पर हुई. उसके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.