ETV Bharat / city

अपराधों के ग्राफ पर लगाम लगाने में जुटी दिल्ली पुलिस

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 11:47 AM IST

दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया

दिल्ली में जहां एक तरफ बदमाश आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आते. वहीं, दिल्ली पुलिस भी इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ बदमाश आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से बाज नहीं आते. वहीं, दिल्ली पुलिस भी इन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

रोहिणी जिले की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू, 5 चोरी के दोपहिया वाहन और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी की पहचान रितिक@टुंडा के रूप में हुई है. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, साउथ रोहिणी थाना पुलिस की टीम रूटीन चेकअप कर रही थी. इस दौरान रोहिणी सेक्टर-3 स्थित झील वाला पार्क के पास पुलिस द्वारा बेरीकेट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बाहरी रिंग रोड से दो बाइक सवार आए, लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस टीम को देखा तो वो भागने लगे. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बाइक सवार को धर दबोचा. पुलिस ने बाइक सवार से गाड़ी के कागज मांगे तो वो नहीं दिखा सके. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ. जबकि उसका दूसरा साथी नाबालिग है. आरोपी की पहचान टुंडा के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने टुंडा की गिरफ्तारी से करीब आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

दिल्ली पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाया

क्राइम ब्रांच के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑन डिमांड सिर्फ नई इको वैन गाड़ियों को दिल्ली में टारगेट करता था. फिर इसके इंजन को पुरानी गाड़ी के ओनर के मांग के अनुसार उनकी गाड़ी में फिट कर देते थे. डीसीपी, मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एसआईयू की टीम को गैंग के मास्टरमाइंड आबिद उर्फ जावेद के बारे में जानकारी मिली थी. इसी जानकारी पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे और इसके तीन साथियों के साथ पकड़ा है. इनकी पहचान यूसुफ, रविंदर और रवि के रूप में हुई है. सभी होलम्बी कलां के मेट्रो विहार इलाके के रहने वाले हैं. इनसे 4 इको वैन भी बरामद की गई हैं. साथ में वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार भी बरामद किया गया है, जिससे यह इंजन और चेचिस नंबर को टेम्पर करते थे. पूछताछ में आबिद ने बताया कि वो इसी साल जनवरी में जेल से बाहर निकला था, जिसके बाद उसने युसूफ के साथ मिलकर वर्क शॉप शुरू किया, जिसमें वो ओल्ड ईको गाड़ी के ओनर की मांग पर नई ईको गाड़ी चुराते थे, फिर उसके इंजन नंबर को डाई से टेंपर कर पुराने आरसी पर दर्ज इंजन नंबर को डाल देते थे, फिर उस इंजन को पुरानी ईको गाड़ी में फिट कर देते थे. आरोपी ने बताया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाके से अब तक 20 से भी ज्यादा ईको गाड़ियों की चोरी कर, उसके इंजन को दूसरी ईको गाड़ी में फिट किया है. अब तक कि जांच में उस पर 5 मामलों के होने का पता चला है.

दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया

डाबड़ी पुलिस ने चोरी की स्कूटी से घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अनीश खान उर्फ अमन के रूप में हुई है. वह सीतापुरी पार्ट-2 इलाके का रहने वाला है. इसके पास से चोरी की गयी स्कूटी बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार, इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान कांस्टेबल सुभाष और बच्चू की टीम की नजर एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक पर पड़ी, जो पुलिस टीम द्वारा रोकने पर भागने की कोशिश करने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया. पूछताछ और जांच में स्कूटी के कापसहेड़ा इलाके से चोरी का पता चला, जिस पर पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के वह 10 अपराधी, जो दिल्ली पुलिस के लिए बने चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.