ETV Bharat / city

एटीएम हैक कर रकम उड़ाने वाला मेवाती इंजीनियर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2022, 10:49 PM IST

delhi crime news
एटीएम हैकर गिरफ्तार

एटीएम हैकिंग कर रुपये चोरी करने वाले एक इंजीनियर को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय वसीम के रूप में की गई है. वह मेवात से आकर दिल्ली में वारदात करता था. वहां के कुछ गैंग उसे कमीशन पर अपने साथ वारदात करने लाते थे.

नई दिल्ली : एटीएम हैकिंग कर रुपये चोरी करने वाले एक इंजीनियर को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय वसीम के रूप में की गई है. वह मेवात से आकर दिल्ली में वारदात करता था. वहां के कुछ गैंग उसे कमीशन पर अपने साथ वारदात करने लाते थे. पुलिस ने इनके पास से 8 एटीएम कार्ड, 30 हजार रुपये नकद एवं हैकिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीन बरामद की है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार 11 मई को करोल बाग इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी. शिकायत में बताया गया कि वहां से रुपए चोरी किए गए हैं, लेकिन रकम का खुलासा नहीं हो सका था. इसे लेकर सेंधमारी का मामला करोल बाग थाने में दर्ज किया गया था. इसे ध्यान में रखते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा, रवि और इस्लामुद्दीन की टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही इस तरह से वारदात करने वाले गैंग को लेकर भी जानकारी जुटाई. पुलिस को पता चला कि मेवात से आए गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस टीम ने इस मामले में गुप्त सूचना पर जब एक आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह कार में फरार होने लगा. लगभग 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही. आरोपी की पहचान वसीम के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से 8 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, 680 एटीएम की लोकेशन चार्ट, 30 हजार रुपये नगद और टूलकिट बरामद किये हैं. गिरफ्तार किया गया वसीम मैकेनिकल इंजीनियर है. वह एटीएम के ऑपरेशन की अच्छी जानकारी रखता है. गैंग के सदस्य उसे कमीशन पर अपने साथ रखते थे. इस गैंग में तीन अन्य सदस्य हैं. वह गांव के सामान्य लोगों के नाम पर बैंक खाता खोलते थे. उनके बैंक खाते और एटीएम वह ले लेते थे.

ये भी पढ़ें : डेढ़ दर्जन मामलों का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और बटनदार चाकू बरामद

वसीम ने इलेक्ट्रिक हैकिंग डिवाइस और ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक एडिटर रिमोट कंट्रोल रखा है. इसके अलावा उसने मैकेनिकल टूलकिट भी ऑनलाइन ले रखा है. एटीएम हैक करने के लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखें. इसके लिए वह एटीएम की पावर सप्लाई बंद कर देते थे और अपने रिमोट ऑपरेटर के माध्यम से उसे बिजली सप्लाई करते थे. इसके बाद वह एटीएम डालकर रुपए निकालते थे. एटीएम से जब रुपए निकलते तो वह उसकी बिजली सप्लाई रिमोट कंट्रोल से बंद कर देते थे और शटर को पकड़ कर उसमें रखे पैसे निकाल लेते थे. इस तरीके से वह मशीन को हैक कर रुपए निकाल रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बैंक में वह इस रकम से संबंधित कंप्लेंट कर उस पैसे को बैंक खाते में मंगवा लेते थे. उन्होंने 680 ऐसे एटीएम की लिस्ट तैयार कर रखी थी जिस पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहते हैं.

गिरफ्तार किया गया वसीम हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. उसके पिता किसान हैं. परिवार में उसके चार भाई और एक बहन है. उसने अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है जिसकी मदद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.