ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने नाबालिगाें काे रेस्क्यू किया

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 4:28 PM IST

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने डिफेंस कॉलोनी, सिविल डिफेंस, चाइल्ड हेल्पलाइन और लोकल पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया. जामिया मेट्रो स्टेशन, निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन, सुखदेव विहार, जुलेना चौक के पास से 16 बच्चों को रेस्क्यू किया.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit of Delhi ) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 16 नाबालिगाें को बरामद किया है. इनमें आठ लड़के और आठ लड़कियां शामिल हैं. क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बरामद किए गए बच्चों की उम्र पांच से 15 साल के बीच है. इन बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (Children rescued Child Welfare Committee of Delhi) के सामने पेश किया गया.

पुलिस के अनुसार, एसीपी सुरेंद्र कुमार गुलिया की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, बलराज, हेड कांस्टेबल गोपाल कृष्ण की टीम ने डिफेंस कॉलोनी, सिविल डिफेंस, चाइल्ड हेल्पलाइन और लोकल पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया था. जामिया मेट्रो स्टेशन, निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन, सुखदेव विहार, जुलेना चौक के पास से इन बच्चों को रेस्क्यू किया.

इसे भी पढ़ेंः चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, बंद घरों में देते थे वारदात को अंजाम


डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इसी महीने के फर्स्ट वीक में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम 45 बच्चों को रेस्क्यू कर चुकी है. इन बच्चों को रेस्क्यू करके उन्हें बेहतर भविष्य देने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.