ETV Bharat / city

दिल्ली में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, तमिलनाडु के लोगों को बनाते थे शिकार

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:03 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को रोहिणी में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और 9 रबर स्टैंप बरामद हुए हैं. यह गिरोह तमिलनाडु के लोगों को अपना शिकार बनाता था.

Delhi police exposed fake call center
रोहिणी से संचालित फर्जी कॉल सेंटर

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले अब दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं. दिल्ली पुलिस ने ठगी करने वाले ऐसे गिरोह के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ दिया है. इसी अभियान के तहत दिल्ली के रोहिणी जिला की नोर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफ़ाश किया.

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और स्नेपडील, नापतोल और शॉप क्लूज के 9 रबर स्टैम्प भी बरामद किए हैं. गिरोह में शामिल सभी महिलाएं तमिलनाडु की रहने वाली हैं. गिरोह खासतौर पर तमिलनाडु के लोगों को अपना शिकार बनाता था. गिरोह के सदस्य लोगों को महंगी गाड़ी जीतने का लालच देते थे और उनसे गाड़ी के बदले 1 प्रतिशत जीएसटी के नाम की रकम वसूलते थे.

फर्जी कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें- विदेशों से ठगी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप-इंटरनेट राउटर समेत कई चीजें बरामद

दिल्ली पुलिस को रोहिणी सेक्टर-8 में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसीपी रोहिणी के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई. इस टीम में नॉर्थ रोहिणी SHO, SI मनोज कटारिया, हैड कांस्टेबल पुनीत, कांस्टेबल नवनीत और कांस्टेबल सुरेश को शामिल किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को छापामारी करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विशेष रूप से तमिलनाडु के लोगों का डाटा कलेक्ट कर वहां के लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी के मामले समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस गिरोह के अन्य शहरों में कनेक्शन की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.