ETV Bharat / city

सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा टालने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई को तैयार, पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:57 PM IST

दिल्ली बड़ी खबर
दिल्ली बड़ी खबर

सावधान : कोरोना वायरस न सिर्फ रूप बदल रहा, बदल रहे हैं लक्षण भी, मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम और किन मुद्दों पर जारी है राजनीति.

  • मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम

सुल्ली डील और बुली बाई ऐप के बाद टेलीग्राम पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. जैसे ही इसकी जानकारी दी गई, सरकार ने इसे ब्लॉक कर दिया. दरअसल इस चैनल के जरिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. टेलीग्राम पर बने इस चैनल में सिर्फ हिंदू लड़कियों (telegram targeted Hindu women) और महिलाओं की तस्वीरें साझा की गई थीं. पढ़ें पूरी खबर.

  • सावधान : कोरोना वायरस न सिर्फ रूप बदल रहा, बदल रहे हैं लक्षण भी

कोरोना महामारी की तीन लहर आ चुकी है. हर बार की तरह कोरोना वायरस न सिर्फ अपना रूप बदल रहा है, बल्कि अपना लक्षण भी बदल रहा है. संक्रमण की आक्रामकता में भी बदलाव आ रहा है. विशेषज्ञ बदलते स्वरूप और लक्षणों के बारे में क्या कह रहे हैं, आइये जानते हैं.

  • सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा टालने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई को तैयार

दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam ) हो गया है.

  • भाजपा नेता सिरसा ने पीएम की सुरक्षा में सेंध काे कांग्रेस की साजिश बताया

पंजाब में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है और उनका कहना है कि यह कांग्रेस की एक सोची-समझी चाल थी.

  • चेकिंग देखकर भागने लगा बाइक सवार, पुलिस ने पकड़ा ताे निकला बाइक चाेर

शाहदरा पुलिस टीम ने आनंद विहार इलाके के सीबीडी ग्राउंड के पास एक चेकिंग लगायी थी. नाका पर एक बाइक सवार काे रुकने का इशारा किया. पुलिस काे देखकर बाइक सवार भागने लगा...

  • दिल्लीः कोविड-19 के मामले 10,000 के पार, 8 संक्रमितों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,665 नये मामले सामने आए (delhi corona new case found) हैं.

  • वीकेंड कर्फ्यू के चलते मेट्रो की फ्रीक्वेंसी में बदलाव, जानिए कैसे चलेगी मेट्रो

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (delhi night curfew due to corona case) लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी कर्फ्यू के दौरान फ्रीक्वेंसी (delhi metro Frequency change) में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही मेट्रो से सफर करें.

  • होम क्वारंटाइन पर दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस को अपनाया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब कोरोना के मरीजों को 14 दिन की जगह सिर्फ 7 दिन तक ही होम क्वारंटाइन (7 days home quarantine) में रहने की जरूरत है.

  • पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक (Security Breach PM Modi) का मामला सामने आया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा.

  • PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली रद्द कर दी गई है (Modi rally Cancelled). पीएम का कार्यक्रम (Narendra Modi Ferozepur rally Cancelled) कुछ कारणों से स्थगित करना पड़ा है. फिरोजपुर में कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज से स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा, 'कुछ कारणों से(due to some reasons) पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.