ETV Bharat / city

अब 20 फरवरी को होंगे पंजाब विधानसभा चुनाव, पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 3:01 PM IST

delhi news update till 3 pm
3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दिल्ली की 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • कोरोना के बीच दिल्ली में डेंगू की दस्तक, सामने आए 15 नए केस

नए साल की शुरुआत से ही एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना (delhi corona update) थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के नाम मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में डेंगू (dengue cases in delhi) के नए मामले भी सामने आ रहे हैं.

  • पंजाब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे

पंजाब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे, चुनाव आयोग ने मतदान 6 दिन टाल दिया है. पहले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया गया था. चुनाव नतीजों की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नतीजे 10 मार्च को ही आएंगे.

  • दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस, महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को इंद्रप्रस्थ बस डिपो से रवाना किया.

  • पेरूमल मंदिर से गायब हुए भगवान मुरुगा के 422 साल पुराने भाले

तमिलानाडु के पेरूमल मंदिर से भगवान मुरुगा का भाला गायब हो गया. यात्रा के दौरान 422 साल पुराना भाला गायब होने से लोगों में रोष है. नाथम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड, सर्द हवाओं का दौर जारी

दिल्ली में ठंड का दौर जारी है. हालांकि कुछ इलाकों में बीते दिनों के मुकाबले कम धुंध देखने को मिली है. बावजूद इसके मौसम विभाग द्वारा एहतियातन तोर पर गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप इस्तेमाल करने की हिदायत दी है.

  • दिल्ली में घट रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आज आ सकते हैं 14 हजार केस

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi health minister Satyendra Jain) ने कोरोना के मामलों में लगातार चौथे दिन कमी आने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आज कोविड (delhi corona update) के मामलों में कमी होने की उम्मीद है.

  • Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं.

  • कोरोना प्रोटोकॉल : विश्व बैंक ने स्कूलों को बंद रखने पर उठाए सवाल

विश्व बैंक शिक्षा निदेशक (World Bank's Global Education Director) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम कम है, लेकिन स्कूल बंद करने की लागत बहुत अधिक है. उन्होंने स्कूलों को बंद रखने के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए हैं.

  • Pandit Birju Maharaj: पंडित बिरजू महाराज के दिल में बसता था बनारस

आज एक और संगीत का सूर्य अस्त हो गया. कथक को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज ने आज अंतिम सांस ली. पंडित बिरजू महाराज का भले ही लखनऊ के कालिका-बिन्दादिन घराने से रिश्ता रहा हो, लेकिन धर्म और संगीत की नगरी बनारस से उनका संगीत के अलावा पारिवारिक रिश्ता भी था. पहले ससुराल फिर समधियाना दोनों उन्होंने बनारस में ही बनाया. यही वजह है कि उनके निधन की खबर से बनारस स्तब्ध है.

  • #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में अब भी खराब है हवा, AQI 310

कोहरे और धुंध में लिपटे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. कई इलाकों में प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज दिल्ली का AQI 310 दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.