ETV Bharat / city

दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस, महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 10:34 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को इंद्रप्रस्थ बस डिपो से रवाना किया.

दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस
दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस

नई दिल्ली: डीटीसी के जत्थे में आज से इलेक्ट्रिक बस एक बड़ी खेप जुड़ गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को इंद्रप्रस्थ बस डिपो से रवाना किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत हवन के साथ कि गई.

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम के रूप में देखा जा रहा है. जेबीएम कंपनी को 300 इलेक्ट्रिक बस का ऑडर दिया गया था इसमें 200 बसों की खेप की पूर्ति कर दी गयी है. कई खूबियों के साथ आज डीटीसी बस के जत्थे में 200 इलेक्ट्रिक बस जुड़ जाएगी.

दिल्ली को मिली पहली इलेक्ट्रिक बस

पहली बस इलेक्ट्रिक आई पी डिपो से प्रगति मैदान तक जाएगी. कुल 27 किलोमीटर का इस बस का चक्कर होगा. डीटीसी बसों के जत्थे में कुल 2300 इलेक्ट्रॉनिक बस को शामिल करना है. इससे पहले 1300 बस की खरीद डीटीसी के द्वारा किया जाएगा. उसके बाद 1000 बस क्लस्टर योजना के तहत खरीदा जाना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई उसका नंबर DL 51GD1496 है.

फैक्ट फाइल
फैक्ट फाइल



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बस का पूरा मोयना किया. इसमें बस में मिलने वाली सुविधा से लेकर, बस के इंजन को भी देखा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूरी तरीके से प्रदूषण मुक्त करना है, इसके लिए इस तरह के इलेक्ट्रिक बस अभी केवल बस शुरुआत है. आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बस ही दिल्ली का भविष्य है.

ये है खासियत
ये है खासियत



बता दें कि इस बस को खास बनाती है इसमें मिलने वाली सुविधा, जिसमें बस में महिलाओं के लिए पिंक सीट बनाया गया है, पैनिक बटन दिया गया, सीसीटीवी के साथ लाइव ट्रैकिंग की सुविधा इसमें मिल रही है, जीरो स्मोक, 100%इलेक्ट्रिक, 12 मीटर की यह एसी लो फ्लोर है इसके साथ ही एक मार्सल की भी नियुक्ति की गई है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.