ETV Bharat / city

रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:57 AM IST

देश-दुनिया और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें...

delhi-news-update-till-11am
delhi-news-update-till-11am

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी बाल विवाह को अमान्य घोषित करने की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

आयशा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि जब वह 16 साल की थी तो एक समारोह में एक लड़के से धोखे से उसकी शादी कर दी गई थी, जिसे वह घर पर एक सामान्य समारोह मानती थी.

  • World Water Day 2022: जानें विश्व जल दिवस के इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- पानी की एक-एक बूंद बचाएं

पीएम मोदी ने विश्व जल दिवस पर पानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आह्वान दोहराया. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों और संगठनों की तारीफ भी की. बता दें कि, ग्लोबल वार्मिंग के अलावा बढ़ती हुई आबादी और संसाधनों के अधिक उपभोग के साथ-साथ पानी की कमी, एक प्रमुख समस्या के रूप में सामने आ रहा है. भारत भी उन देशों में शामिल है, जिसे आने वाले वर्षों में पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है.

  • भोजपुरी को फिर से मिलेगी पहचान, अश्लीलता को रोकने का कर रहे हैं पूरा प्रयास: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भोजपुरी को फिर से पहचान मिलेगी. अश्लीलता को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

  • Gully Boy फेम रैपर धर्मेश परमार का निधन, रणवीर सिंह समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक

एमसी ने साल 2013 में स्वदेशी बैंड ज्वाइन किया था. एमसी के 'द वार्ली रिवोल्ट' जैसे गानों पर तोड़ फोड़ के रैप्स ने तबाही मचा दी थी. वह अपने रैप में सोशल इश्यू को भी हाइलाइट करते थे.

  • LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई.

  • #DelhiPollutionUpdate : दिल्लीवासियों को नहीं मिल रही फ्रेश हवा, AQI पहुंचा 221

दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 221 दर्ज किया गया है.

  • दिल्ली पुलिस के 35 एसीपी और 20 इंस्पेक्टरों का तबादला

सोमवार को दिल्ली पुलिस के 35 एसीपी एवं 20 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया. सभी को नई नियुक्ति दे दी गई. जानिए कौन कहां गया...

  • चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों के बचने की संभावना क्षीण

हाल ही में चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बचने की संभावना क्षीण होती जा रही है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही विमान में मौजूद चालक दल के कुछ सदस्यों के परिजन चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के यून्नान प्रांत स्थित ब्रांच कार्यालय पहुंच गए हैं जिनकी इस संबंध में मदद की जा रही है.

  • पाकिस्तान में अपहरण का विरोध करने पर हिंदू लड़की को मारी गोली

पाकिस्तान के रोही, सुक्कुर में अपहरण के असफल प्रयास के बाद 18 वर्षीय एक हिंदू लड़की पूजा ओड की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई (Hindu girl shot for protesting). बता दें कि, हर साल अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित कई महिलाओं, विशेष रूप से सिंध पाकिस्तान में हिंदुओं का अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथियों द्वारा उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है. 2013 और 2019 के बीच जबरन धर्मातरण की 156 घटनाएं हुईं.

  • Horoscope Today 22 March 2022 राशिफल : वृषभ, मिथुन और मकर राशि वालों को आर्थिक लाभ

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.