ETV Bharat / city

NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ दिल्ली में दायर होगा मानहानि केस, देखें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:17 PM IST

DELHI NEWS UPDATE OF 10 BIG NEWS
DELHI NEWS UPDATE OF 10 BIG NEWS

NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ दिल्ली में दायर होगा मानहानि केस, लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल-प्रियंका, कपड़े छोड़िए ये बताइए वादे कब पूरे करेंगे, पढ़ें देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें...

  • NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ दिल्ली में दायर होगा मानहानि केस

मुंबई क्रूज ड्रग मामले की आंच दिल्ली तक आ पहुंची है. NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों के बाद बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली उनके खिलाफ मानहानि केस करेंगे. उनका आरोप है कि मलिक के बयानों से उनकी जान को खतरा है.

  • लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल-प्रियंका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी उस समय धरने पर बैठ गए, जब प्रशासन ने उन्हें पुलिस की गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाने को कहा. राहुल ने कहा कि वे जाएंगे तो अपनी ही गाड़ी में जाएंगे.

  • कपड़े छोड़िए ये बताइए वादे कब पूरे करेंगे: पंजाब CM की टिप्पणी पर केजरीवाल का जवाब

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कपड़ों पर टिप्पणी की थी. सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए सीएम चन्नी को अपने वादे पूरे करने की हिदायत दी है.

  • वकीलों के दफ्तर पर सर्च और छापे के लिए रेगुलेशन और दिशा-निर्देश तय करने की मांग खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों के दफ्तर पर पुलिस की ओर से सर्च और छापे की कार्रवाई के लिए रेगुलेशन और दिशा-निर्देश तय करने की मांग खारिज कर दी है. चीफ जस्टिस DN पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अपराध प्रक्रिया संहिता (IPC) में इसे लेकर पर्याप्त प्रावधान मौजूद हैं.

  • यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और तिहाड़ अधिकारियों के मिलीभगत की जांच के आदेश

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की रिपोर्ट के आधार पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों और जेल में बंद यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय और अजय चंद्रा बंधुओं के बीच साठगांठ की विस्तृत जांच का निर्देश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को की जाएगी.

  • ग्रेजुएट सिपाही-हवलदार भी अब करेंगे तफ्तीश, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा

दिल्ली पुलिस के स्नातक पास (graduate) सिपाही एवं हवलदार अब आपराधिक मामलाें की जांच कर सकेंगे. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ग्रेजुएट (graduate constables) सिपाही-हवलदार को जांच में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को पहले जांच के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. राकेश अस्थाना का मानना है कि इससे जांच में तेजी आएगी और लंबित मामलों की संख्या घटेगी.

  • दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 21 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस दौरान महामारी से किसी की जान नहीं गई है.

  • rave party : रेव पार्टी में म्यूजिक, ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल कैसे बनाते हैं रैवर्स ?

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कोर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की चर्चा सुर्खियों में है. आखिर 'रेव पार्टी' क्या होती है. ऐसी पार्टियों में चुने हुए ग्रुप के लोग शामिल होते हैं. इसलिए आम लोग यह मानते हैं कि 'रेव पार्टी' का ऐसी महफिल है, जहां पैसे वाले नौजवान नशे के साथ मौज-मस्ती करते हैं. लोगों का सोचना बहुत हद तक सही भी है..और जानें रेव पार्टी के बारे में ?

  • Nobel in Chemistry : दो वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से मिला पुरस्कार

रसायन विज्ञान का नोबेल (Nobel in Chemistry) दो वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है. नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 8.20 करोड़ रुपये) की राशि दी जाती है. स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है.

  • EDMC : अनुकंपा के आधार पर कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित करने की स्वीकृति

East Delhi Municipal Corporation में अनुकंपा के आधार पर दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. EDMC मेयर और स्थायी समिति के चेयरमैन ने ऐसे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए अग्रिम स्वीकृति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.