ETV Bharat / city

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 6:50 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 21 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस दौरान महामारी से किसी की जान नहीं गई है.

दिल्ली
दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 39 हजार 53 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 354 है. इनमें से 111 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 66 हजार 682 टेस्ट किए गए हैं. वहीं इस दौरान 21 मरीज ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने सिरसपुर निर्माणाधीन अस्पताल में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


दिल्ली में समय में कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल एक लाख 53 हजार 466 लोगों को वैक्सीन लगी है. इनमें से 60 हजार 28 पहली डोज और 93 हजार 438 दूसरी डोज लगी हैं. दिल्ली में अब तक कुल 62 लाख नौ हजार 891 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- जब सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, 'रोज-रोज दिल्ली सरकार का ही झगड़ा...बस रहने दो'

राजधानी में इस समय कोरोना के बेड की बात करें तो इस समय अस्पतालों में कोरोना के लिए 11 हजार 720 बेड आरक्षित हैं. इनमें से 217 बेड पर मरीज भर्ती हैं. वहीं 11 हजार 503 बेड खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.