ETV Bharat / city

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 3:01 PM IST

lg ordered action against five policeman
पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

दिल्ली में ड्यूटी में लापरवाही के मामले में उपराज्यपाल ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इन पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की थी. LG Ordered Action against Five Policemen

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली उपराज्यपाल द्वारा एक मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया गया (lg ordered action against five policemen) है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के 2 एसएचओ, 2 एसआई और 1 एएसआई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इन पुलिसकर्मियों के नाम एएसआई हीरा लाल, एसआई राहुल सागर, एसआई रवि पूनिया, वर्तमान एसएचओ हरीश कुमार और तत्कालीन एसएचओ संजीव गौतम हैं.

मामला यह है कि 15 जनवरी 2019 को आसमा बीबी ने शिकायत की थी कि 8 दिसंबर 2018 को उसके बेटे हसरत ने पीसीआर कॉल की और बताया कि उसके मामा मूसा को 2 लोगों ने बेरहमी से मारा है. शिकायत में बताया गया कि इस कॉल के बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और घायल व्यक्ति का उपचार तक नहीं हो सका. काफी समय बीत जाने के बाद जब मूसा की तबीयत खराब हुई तो उसे परिजनों में खुद ही अस्पताल में भर्ती कराया. जब अस्पताल द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई तब इस बाबत एसआई रवि पुनिया ने मुकदमा दर्ज किया.

यह भी पढ़ें-IAS उदित प्रकाश पर LG ने की कार्रवाई की सिफारिश, 50 लाख रुपए घूस लेने का आरोप

हालांकि करीब 22 दिन लगातार इलाज चलने के बाद अस्पताल में मूसा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस मामले में हुई जांच के दौरान दोषी पुलिसकर्मियों ने अपना गुनाह भी कबूल किया है, जिसके बाद अब उनपर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. इस मामले में उपराज्यपाल द्वारा प्राधिकरण की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है और अब इन सभी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 15, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.