ETV Bharat / city

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तियों, NGO एवं BWG को किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:07 AM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कचरे के निस्तारण और होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तियों, एनजीओ और बीडब्ल्यूजी को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में आगे भी कई एनजीओ सामने आएंगे और उत्कृष्ट कार्य करेंगे.

कचरे के निस्तारण एवं होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा
कचरे के निस्तारण एवं होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा

नई दिल्लीः उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्रोत पर कचरे के निस्तारण एवं होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, एनजीओ एवं अधिक मात्रा में कचरा उत्पादक (बीडब्ल्यूजी) को सम्मानित किया. उपराज्यपाल ने हरित मित्र एवं सहभागिता कॉलोनियों को सम्मानित किया एवं इसी कड़ी में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों एवं संस्थानों को स्वच्छता चैंपियन के सम्मान से सम्मानित किया.

स्वच्छता चैंपियन (व्यक्तिगत श्रेणी) में ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन के आशीष सचदेवा, सुभाष गौतम एवं वाय वेस्ट वेडनेसडे की डॉ. रूबी मखीजा को सम्मानित किया गया. इन सभी व्यक्तियों ने घर-घर जाकर नागरिकों को कचरे के पृथक्करण एवं होम कंपोस्टिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया. दूसरी श्रेणी में अधिक मात्रा में कचरा उत्पादक संस्थाएं जैसे होटल, बैंक्वेट हॉल, स्कूल, अस्पताल इत्यादि को सम्मानित किया गया, जो संस्थान में उत्पन्न गीले कूड़े को अपने परिसर में ही कंपोस्ट करते हैं. सूखे कूड़े को निगम द्वारा अधिकृत पुनःचक्रण संस्था को देते हैं एवं अपने परिसरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते. इस श्रेणी में विम्हंस अस्पताल, राजधानी कॉलेज, डीएवी स्कूल विकासपुरी, ओबेरॉय मेडन होटल सिविल लाइंस, लोधी होटल, जाकिर हुसैन कॉलेज, सलेक्ट सिटी वॉक मॉल एवं सेवन सीज होटल को सम्मानित किया गया.

कचरे के निस्तारण एवं होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा

ये भी पढ़ेंः NDMC के स्कूलों में छात्रों को बांटे गए स्टेशनरी किट, उपराज्यपाल रहे मौजूद

तीसरी श्रेणी में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ को सम्मानित किया गया, जोकि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) एवं कंपोस्ट प्लांट स्थापित करके कचरे के निस्तारण में निगम की मदद कर रहे हैं. इस श्रेणी में आईटीसी वाउ, आईपीसीए, शिव अर्पण फाउंडेशन एवं धरती के प्रहरी NGO को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वी के सक्सेना ने कहा कि सोसाइटी के कूड़े का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए जिस तरीके से आरडब्लूए सामने आ रहे हैं, यह सराहनीय कदम है. उम्मीद है कि दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा एनजीओ इस अभियान में जुड़ेंगे और कूड़े का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.