ETV Bharat / city

IAS उदित प्रकाश पर LG ने की कार्रवाई की सिफारिश, 50 लाख रुपए घूस लेने का आरोप

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:44 PM IST

दिल्ली सरकार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल वीके सक्सेना की कार्रवाई तेज हो गई है. एक्साइज कमिश्नर को सस्पेंड करने के बाद उन्होंने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय पर भी कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ एक्शन जारी है. बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय के खिलाफ आधिकारिक कर्तव्य का पालन करते हुए "कदाचार" में लिप्त होने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को यह सिफारिश सीबीआई द्वारा मामले की जांच की सिफारिश के आधार पर की है. उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीबीआई ने इस मामले की जांच में पाया है कि उदित प्रकाश ने दिल्‍ली एग्रीकल्‍चरल मार्केटिंग बोर्ड (DAMB) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीएस मीणा से 50 लाख रुपए की रिश्वत लेकर उन्हें फायदा पहुंचाया. तब उदित प्रकाश एग्रीकल्‍चरल मार्केटिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. इन्होंने आय से अधिक संपत्ति के 2 मामलों में पीएस मीणा को फायदा पहुंचाया है.

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल ने आईएएस अधिकारी एजी कृष्णा और दानिक्स अधिकारी आनंद कुमार तिवारी के निलंबन को मंजूरी देते हुए इनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आईएएस अधिकारी एजी कृष्णा नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने के समय एक्साइज कमिश्नर थे. जबकि, आनंद कुमार तिवारी डिप्टी कमिश्नर थे. दोनों अधिकारियों के अलावा दो अन्य दानिक्स अधिकारियों को निलंबित किया गया था. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, उपराज्यपाल ने यह निर्णय संबंधित अधिकारियों की ओर से आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक के मद्देनजर लिया था. इसमें अन्य बातों के साथ-साथ टेंडर को अंतिम रूप देने में अनियमितताएं और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ देना शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.