ETV Bharat / city

द्वारका की सोसायटी को जल बाेर्ड ने दाे करोड़ का भेजा बिल, BJP ने केजरीवाल पर कसा तंज

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 5:09 PM IST

द्वारका के सेक्टर 12 में एक हाउसिंग सोसाइटी को दिल्ली जल बोर्ड से पानी के शुल्क के रूप में दाे करोड़ रुपये का बिल मिला है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह री आम आदमी पार्टी की सरकार, कहते हो पानी फ्री, लेकिन द्वारका सोसाइटी का बिल दाे करोड़ भेजते हो. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवालिया लहजे में पूछा "क्या यही आपका फ्री मॉडल है"

दिल्ली जल बाेर्ड
दिल्ली जल बाेर्ड

नई दिल्लीः द्वारका के सेक्टर 12 में एक हाउसिंग सोसाइटी को दिल्ली जल बोर्ड से पानी के शुल्क के रूप में दाे करोड़ रुपये का बिल मिला है. सोसाइटी के प्रशासक ने बढ़े हुए बिल के लिए पानी के मीटर को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि बिना किसी सुधार के डीजेबी को कई बार सूचित किया गया था. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर डीजेबी के अंचल कार्यालय में खराब मीटर की शिकायत की है. उनसे इसे बदलने का अनुरोध किया, लेकिन अब तक इसके बारे में कुछ नहीं किया.

इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड के एक प्रतिनिधि ने कहा, वहां कभी भी पानी का मीटर काम नहीं करता था और इसलिए औसत खपत के आधार पर बिल जारी किए जाते हैं. जोनल कार्यालय ने उपभोक्ताओं को मीटर लगाने के लिए तीन नोटिस भेजे हैं. कुंज विहार के निवासियों के अनुसार, डीजेबी द्वारा 2015 में दिल्ली विकास प्राधिकरण से पानी की आपूर्ति लेने के बाद सोसायटी को भेजा गया पहला बिल 1.07 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2015 से मार्च 2019 की अवधि के लिए स्पष्ट रूप से बकाया राशि है. पिछले जनवरी में 213 फ्लैटों वाली सोसायटी को फिर से एक करोड़ रुपये से अधिक का बिल मिला. 28 फरवरी को, लेटेस्ट वाटर चार्ज दाे करोड़ 10 लाख 18 हजार 20 रुपये थी.

हरीश खुराना का ट्विट.
हरीश खुराना का ट्विट.

इसे भी पढ़ेंः MCD चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


सोसाइटी की निवासी गीता शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नागरिकों को बिना बढ़े हुए बिलों का आश्वासन दिया. हम कोशिश कर रहे हैं कि डीजेबी वॉटरमीटर बदलवाए लेकिन हमें नहीं पता कि यह बड़ा बिल किस आधार पर बनाया गया है. अगर हमारा मीटर खराब है, तो क्या इसे ठीक करने में हमारी मदद करना डीजेबी की जिम्मेदारी नहीं है.


इसे भी पढ़ेंः निगमों के एकीकरण से सुधरेंगे हालात, ट्राई फिकेशन का एक्सपेरिमेंट हुआ फेलः रजनी अब्बी


पानी के अप्रत्याशित बिल को लेकर बीजेपी दिल्ली प्रदेश के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाह री आम आदमी पार्टी की सरकार, कहते हो पानी फ्री, लेकिन द्वारका सोसाइटी का बिल दाे करोड़ भेजते हो. उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवालिया लहजे में पूछा "क्या यही आपका फ्री मॉडल है" इस मामले में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि वहां के विधायक ने बिल कम करवाने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 15, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.