ETV Bharat / state

अपने बाड़े में जानवर अपने बच्चों के साथ कैसे खेलते हैं, दिल्ली जू में कैमरों की नजर से देख सकेंगे लोग - National Zoological Park

National Zoological Park: दिल्ली स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क में लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार नई-नई व्यवस्थाएं लाई जाती हैं. अब जल्द ही लोग जानवरों के जीवन का वह पहलू देख सकेंगे, जिनसे अब तक वो अनभिकज्ञ हैं, पढ़ें पूरी खबर..

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 10:40 PM IST

दिल्ली जू में तेंदुए
दिल्ली जू में तेंदुए (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वर्तमान में लोग सिर्फ बाड़े में जानवर को देख पाते हैं. हालांकि इसके अलावा लोग जानवरों की अन्य गतिविधियों, जैसे वे अपने बच्चों को कैसे पालते हैं, उनके साथ कैसे खेलते हैं आदि नहीं देख पाते. लेकिन कुछ दिनों में लोगों के लिए यह भी देख पाना संभव होने वाला है. दरअसल चिड़ियाघर में जानवरों के घरों के अंदर कैमरे लगाए जाएंगे और बाहर एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. इससे लोग ये सारी गतिविधियां देख सकेंगे. जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है.

दिल्ली के मथुरा रोड पर पुराने किले के पास 176 एकड़ में बने नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 80 से अधिक प्रजाति के पशु-पक्षी संरक्षित हैं. इन्हें देखने के लिए रोजाना हजारों लोग यहां आते हैं. इनमें स्कूली बच्चों से लेकर अन्य लोग भी शामिल होते हैं. जानवर बाड़े में होते हैं, तभी लोग उन्हें देख पाते हैं. बाड़े के पास साइनेज में उस जानवर की प्रजाति, वैज्ञानिक नाम व अन्य विवरण लिखा होता है. विपरीत मौसम होने के कारण कई बार ये जानवर बाड़े में नहीं, बल्कि वहां बनाए गए घर के अंदर ही रहते हैं. ऐसे में लोग उन्हें नहीं देख पाते हैं. लेकिन अब जानवरों को डिजिटली देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जू में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट, शुरू होने जा रही है ये व्यवस्था

नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अब लोग देख पाएंगे की जानवार कैसे अपने बच्चों को पालते हैं. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. इसपर जानवरों का विजुअल और उनका वैज्ञानिक विवरण भी होगा. इसके लिए कंपनियों से बात चल रही है. दो माह में यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है. बता दें कि यह व्यवस्था सिर्फ उन्हीं जानवरों के लिए होगी, जो बाड़े के अंदर घर के अंदर रहते हैं और उनके साथ बच्चे भी हैं. इसमें ह्वाइट टाइगर, बंगाल टाइगर, तेंदुआ, शेर, भालू आदि जानवर शामिल रहेंगे. इस व्यवस्था से लोग जानवरों के रहन सहन को और बेहतर जान सकेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चिड़ियाघर में पानी की बोतल खरीदने पर देने होंगे एक्स्ट्रा 10 रुपए, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह...क्या बात है

नई दिल्ली: राजधानी के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में वर्तमान में लोग सिर्फ बाड़े में जानवर को देख पाते हैं. हालांकि इसके अलावा लोग जानवरों की अन्य गतिविधियों, जैसे वे अपने बच्चों को कैसे पालते हैं, उनके साथ कैसे खेलते हैं आदि नहीं देख पाते. लेकिन कुछ दिनों में लोगों के लिए यह भी देख पाना संभव होने वाला है. दरअसल चिड़ियाघर में जानवरों के घरों के अंदर कैमरे लगाए जाएंगे और बाहर एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. इससे लोग ये सारी गतिविधियां देख सकेंगे. जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है.

दिल्ली के मथुरा रोड पर पुराने किले के पास 176 एकड़ में बने नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 80 से अधिक प्रजाति के पशु-पक्षी संरक्षित हैं. इन्हें देखने के लिए रोजाना हजारों लोग यहां आते हैं. इनमें स्कूली बच्चों से लेकर अन्य लोग भी शामिल होते हैं. जानवर बाड़े में होते हैं, तभी लोग उन्हें देख पाते हैं. बाड़े के पास साइनेज में उस जानवर की प्रजाति, वैज्ञानिक नाम व अन्य विवरण लिखा होता है. विपरीत मौसम होने के कारण कई बार ये जानवर बाड़े में नहीं, बल्कि वहां बनाए गए घर के अंदर ही रहते हैं. ऐसे में लोग उन्हें नहीं देख पाते हैं. लेकिन अब जानवरों को डिजिटली देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जू में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट, शुरू होने जा रही है ये व्यवस्था

नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अब लोग देख पाएंगे की जानवार कैसे अपने बच्चों को पालते हैं. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और एलसीडी टीवी लगाई जाएगी. इसपर जानवरों का विजुअल और उनका वैज्ञानिक विवरण भी होगा. इसके लिए कंपनियों से बात चल रही है. दो माह में यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है. बता दें कि यह व्यवस्था सिर्फ उन्हीं जानवरों के लिए होगी, जो बाड़े के अंदर घर के अंदर रहते हैं और उनके साथ बच्चे भी हैं. इसमें ह्वाइट टाइगर, बंगाल टाइगर, तेंदुआ, शेर, भालू आदि जानवर शामिल रहेंगे. इस व्यवस्था से लोग जानवरों के रहन सहन को और बेहतर जान सकेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चिड़ियाघर में पानी की बोतल खरीदने पर देने होंगे एक्स्ट्रा 10 रुपए, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह...क्या बात है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.