ETV Bharat / city

दिल्ली: जाफराबाद में चाय दुकानदार की हत्या की सुलझी गुत्थी, जानिए क्या था मामला...

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 12:50 PM IST

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई चाय दुकानदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझ ली है. इलाके के ही रहने वाले एक शख्स ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के अनुसार मृत आरोपी की मां को बदनाम कर रहा था, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी.

बेटे ने उतार दिया मौत के घाट
बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

नई दिल्ली: बीती 4 जून को उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई चाय दुकानदार की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. जाफराबाद थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में इलाके में ही रहने वाले आसिफ शाहरुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने हत्या की बात कबूली है. शाहरुख का कहना है कि मृत चाय दुकानदार उसकी मां और उसके परिवार को बदनाम कर रहा था. शाहरुख द्वारा बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माना, तो उसने गोली मारकर चाय दुकानदार की हत्या कर दी.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 08:45 पर पीएस जाफराबाद के क्षेत्र में किसी अज्ञात हमलावर द्वारा एक चाय विक्रेता पर गोली चलाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जफराबाद के अशोक मोहल्ला में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला. क्राइम टीम और FSL टीम को सीन ऑफ क्राइम की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया. पीड़ित को जीटीबी अस्पताल दिल्ली ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उसकी पहचान 24 वर्षीय नाजिम के तौर पर हुई. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उसका विश्लेषण किया. साथ ही तकनीकी निगरानी और स्थानीय मानव खुफिया भी एकत्र किए, जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी आसिफ शाहरुख अपनी विधवा मां से संबंधित मुद्दों पर मृत नाजिम के साथ झगड़ा कर रहा था. पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और आसिफ शाहरुख को गली नंबर 6, मौजपुर के पास के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ शाहरुख ने अपराध कबूल किया, साथ ही मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उसके पिता की वर्ष 2010 में मृत्यु हो गई थी और वह अपनी मां और दो भाइयों के साथ अपने घर पर जींस पैंट पैकिंग करने का काम करता था. इलाके का चाय दुकानदार नाजिम उसकी विधवा मां के नाम पर उसके परिवार को बदनाम कर रहा था, जिसके लिए उसने नाजिम को बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन नाजिम ने उसकी बात नहीं मानी.

नाजिम के व्यवहार से तंग आकर आसिफ शाहरुख ने एक देसी पिस्तौल की व्यवस्था की और शनिवार रात नाजिम की दुकान पर पहुंचा. आसिफ शाहरुख ने इस बात को लेकर फिर नाजिम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. इसके चलते दोनों के बीच एक गर्म बहस हुई, जिस पर आसिफ शाहरुख ने उत्तेजित होकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मामले के खुसाले के बाद आसिफ शाहरुख की निशानदेही पर उसके घर से एक कारतूस, देसी पिस्तौल और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया. फिलहाल पुलिस शाहरुख ने हथियार कहां से लाया था इसकी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.