ETV Bharat / city

केजरीवाल सरकार HC में बोली, दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाई गई

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:52 AM IST

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि उसने सभी मार्केट ट्रेड एसोसिएशंस से कहा है कि वे कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है. साथ ही दिल्ली में दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाई गई है.

RT-PCR testing increased in Delhi
दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा है कि वो दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रही है. दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि उसने सभी मार्केट ट्रेड एसोसिएशंस से कहा है कि वे कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है. वहीं मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी.



नाईट कर्फ्यू की योजना नहीं

पिछले 3 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोरोना की वजह से पूरी दिल्ली या दिल्ली के कुछ हिस्सों में फिलहाल नाईट कर्फ्यू लगाने की कोई योजना नहीं है. दिल्ली सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर ये बताया था कि वो कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.

कोरोना के मामलों में कमी आई

स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना के मामलों की संख्या कम हो गई है. दरअसल पिछले 26 नवंबर को हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने पूछा था कि आप कैसे कह सकते हैं कि शादियों के लिए अतिथियों की संख्या को सीमित करने के आदेश का उल्लंघन नहीं हो रहा है. कोर्ट ने कहा था कि इस तरह शादियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है, इसके लिए स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर लागू करना होगा क्योंकि ये सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं. अभी शादियों का सीजन है, यह देखना होगा कि शादियों में पचास से ज्यादा लोग नहीं जुटें.

ये भी पढ़े:-डॉ. वर्मा कमेटी की रिपोर्ट जीने के अधिकार का उल्लंघन करती है'Z


कोरोना होने पर न बेड मिला न अस्पताल

11 नवंबर को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राकेश मल्होत्रा ने कहा था कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ और उन्हें न तो बेड मिला और न ही कोई अस्पताल. एक दोस्त की मदद से उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, जहां एक ऑक्सीमीटर के अलावा किसी ने कोई मदद नहीं की. याचिका में निजी और सरकारी अस्पतालों और लैब्स में कोरोना की पर्याप्त टेस्टिंग करने का दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है. पहले की सुनवाई के दौरान राकेश मल्होत्रा ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली के निजी अस्पतालों को भी कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है. इन अस्पतालों को भी लक्षणों वाले मरीजों के साथ-साथ बिना लक्षणों वाले मरीजों का भी टेस्ट करने का दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.