ETV Bharat / city

रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ मुहिम एक बार फिर चलाएगी दिल्ली सरकार

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:18 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण (Pollution in Delhi) पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार एक बार फिर से रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. यह अभियान 18 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें दिल्ली के लोगों से सरकार अपील कर रही है कि जब गाड़ी रेड लाइट पर रुके तो वाहन चालक अपने गाड़ी को बंद कर दें, ताकि दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके.

रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ
रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ (Red Light on Engine off) मुहिम की शुरुआत करने जा रही है. ETV भारत से बात करते हुए दिल्ली सरकार के प्रवक्ता संजीव झा ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में लगातार प्रदूषण बढ़ने की समस्या पिछले कई सालों से आ रही है. दिल्ली सरकार हर बार बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए तरह तरह के अभियान चलाती है. बीते साल भी दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ अभियान चलाया था ओर उसका काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. एक बार फिर सरकार इस मुहिम को चला रही है, जो 18 अक्टूबर से शुरू होगी.

दिल्ली के लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बेहतर भविष्य की चिंता करते हुए सरकार का साथ दें. जब भी गाड़ी रेड लाइट पर रुके तो लोग अपनी गाड़ियों को बंद कर दें, ताकि दिल्ली की आबोहवा में और जहर ना घुल सके.

रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ
वहीं, वाहन चालक भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) के इस मुहिम में साथ देते नजर आ रहे हैं. वाहन चालकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लगातार डीजल पेट्रोल और गैस के दामों में इजाफा हो रहा है. बजट लोगों की जेब से बाहर जा रहा है. इसपर पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, लेकिन दिल्ली के लोग सरकार की इस मुहिम में उनका साथ देंगे. तभी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सकता है. लोगों ने बताया कि कई बार रेड लाइट कम समय की होती है, तो लोग उस पर गाड़ी बंद नहीं करते. दिल्ली सरकार के प्रवक्ता संजीव झा (Spokesperson Sanjeev Jha) ने कहा कि पड़ोसी राज्य में पराली जलाया जाना दिल्ली के लिए साफ हवा के लिए चिंता का विषय है, जो दिल्ली की आबोहवा में जहर घोल रहा है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों पर भी लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, चाहे कंस्ट्रक्शन साइट, वाहनों से निकलेने वाला धुआं हो या सड़कों पर काम के चलते उड़ रही धूल हो और उस पर पानी का छिड़काव न किया जा रहा हो. इसके लिए दिल्ली सरकार ने ग्रीन ऐप भी बनाई है, जिस पर लोग सीधे वीडियो बनाकर ऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं और दिल्ली सरकार उस पर कार्रवाई भी करेगी.

इसे भी पढ़ें:प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी एंटी डस्ट कैंपेन, जानें कब और कैसे दिखेगा असर

इसे भी पढ़ें: दिल्ली : प्रदूषण संबंधी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा ग्रीन एप, 27 विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी

दिल्ली में अक्टूबर-नवंबर के महीने में प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है, जिसकी वजह से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, वाहन चालक भी सरकार की मुहिम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह मुहिम कितनी कारगर साबित होती है और प्रदूषण का स्तर कितना नीचे गिरता है, जिससे दिल्ली की हवा को जहरीला होने से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.