ETV Bharat / city

'DTC शुरू करने पर विचार, रेल यात्रियों को गुरुवार से मिलेगी सेवा'

author img

By

Published : May 13, 2020, 8:02 PM IST

Delhi government is considering starting lockdown
DTC बस सेवा दिल्ली सरकार दिल्ली लॉकडाउन रेल यात्री कैलाश गहलोत

बुधवार को डीटीसी और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में वर्तमान समय में बसें चलाने की संभावना पर चर्चा हुई. बैठक के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम इसे लेकर तैयारी कर रहे हैं कि 17 के बाद हमें क्या-क्या प्रीकॉशंस और प्रोटोकॉल इस्टैबलिश करने पड़ेंगे.

नई दिल्ली: जल्द ही DTC बसें पहले की तरह दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगीं. इसे लेकर आज डीटीसी और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

बीते डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली DTC बसों के जरिए दिल्ली में यातायात बंद हैं. केवल जरूरत भर की बसें ही अनिर्वाय सेवा के लिए सड़कों पर दौड़ रही हैं. लेकिन अब जल्द ही पहले की तरह डीटीसी बसें राजधानी की सड़कों पर रफ्तार भरती नजर आएंगी.



बसें चलाने की संभावना पर चर्चा

बुधवार को डीटीसी और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में वर्तमान समय में बसें चलाने की संभावना पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम इसे लेकर तैयारी कर रहे हैं कि 17 के बाद हमें क्या-क्या प्रीकॉशंस और प्रोटोकॉल इस्टैबलिश करने पड़ेंगे. ताकि हमारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट करोना वायरस का कैरियर न बने.

कैलाश गहलोत ने कहा कि आज ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और डीटीसी के एमडी अधिकारियों से इसे लेकर विस्तार से बात हुई. कि किस प्रकार से बस को सैनिटाइज किया जाएगा, बस में कितने पैसेंजर हों, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बस में मेंटेन रहे, लगेज हो या नहीं.

चुनौतियों का जिक्र करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि करेंसी नोट या सिक्कों से भी वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. इसलिए ड्राइवर-कंडक्टर को सुरक्षित रखने को लेकर भी कुछ कदम उठाने पड़ेंगे.



अल्टरनेट सीट पर यात्रा

बस में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सत्येंद्र जैन में कहा कि एक बस में 30 से 35 के आसपास सीट है. तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए हम समझते हैं कि 15 से 20 पैसेंजर से ज्यादा नहीं होने चाहिए.

खड़े होकर ट्रैवल करना इस वक्त ठीक नहीं है, इसलिए बैठकर ही ट्रैवल करने दिया जाएगा. एक-एक अल्टरनेट सीट पर यात्रा कराई जाए, इसे लेकर डिस्कशन चल रहा है. एक दो बार और रिव्यू मीटिंग के बाद इसपर अंतिम मुहर लगेगी.

वर्तमान समय में बसें चलाने की जरूरत को लेकर कैलाश गहलोत ने कहा कि अभी दफ्तरों में 33% स्टाफ को पहुंचना है. लेकिन वे नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसी तरह रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों के पास कोई साधन नहीं है. मंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं. उसी के मुताबिक फैसला करेंगे. तब तक हम अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं.


रेल यात्रियों के लिए चलेगी डीटीसी

दिल्ली सरकार ने आज एक और अहम फैसला किया है कि विभिन्न राज्यों से ट्रेनों के जरिए आ रहे लोगों को नई दिल्ली स्टेशन से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाने के लिए डीटीसी बसें चलाई जाएंगीं.

इन बसों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली सरकार को इसके लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. यह व्यवस्था 14 मई से लागू होगी. रेलवे स्टेशन जिस संबंधित डीएम और डीसीपी के तहत आता है, उनको इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.