ETV Bharat / city

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आर्थिक सर्वेक्षण में बताया स्वास्थ्य और शिक्षा का लेखा-जोखा

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:16 PM IST

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार काे विधानसभा में (Delhi Assembly) बजट (Delhi Budget Session) से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. वित्त मंत्री ने वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए आर्थिक सर्वेक्षण (Delhi Economic Survey) में शिक्षा और स्वास्थ्य पर किए गए कार्यों के बारे में बताया.

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Finance Minister Manish Sisodia)ने कहा कि दिल्ली में दिल्ली सरकार के 1,231 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं जो राजधानी में चल रहे कुल स्कूलों का 21.73 फीसदी हैं. वर्ष 2020-21 में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नामांकन का हिस्सा दिल्ली के सभी स्कूलों में कुल नामांकन का 39.36 फ़ीसदी था.

यूडीआईएसई रिपोर्ट 2019-20 के मुताबिक, दिल्ली में सभी स्तरों पर शिक्षा में सकल दाखिला अनुपात और निवल दाखिला अनुपात अखिल भारतीय स्तर की तुलना में अधिक है. वर्ष 2021-22 के दौरान एसटीईएम, मानविकी विज्ञान, प्रदर्शन और दृश्यकला 21वीं सदी की आधुनिकतम कौशल के क्षेत्रों को कवर करते हुए 2300 छात्रों के साथ 9वीं से 12वीं तक के 20 विशेषज्ञता प्राप्त उत्कृष्टता विद्यालय शुरू किए गए हैं. बिजनेस ब्लास्टर पाठ्यक्रम के तहत लगभग तीन लाख छात्रों को दो हज़ार प्रति छात्र की दर से सीड मनी उपलब्ध कराई गई है ताकि वह अपने आइडिया पर बेहतर कार्य कर सकें.

भारतीय रिजर्व बैंक की राज्य बजट विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार ने वर्ष 2021-22 में देश के अन्य राज्यों की तुलना में शिक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक 22.8 फ़ीसदी का बजट आवंटन किया है. दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना गुणवत्ता कौशल शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य की गई है. जिससे कि राष्ट्रीय विकास के लिए प्रशिक्षित और रोजगार योग्य मानव संसाधन विकसित करने की चुनौती से निपटा जा सके. वर्ष 2021-22 के दौरान इस विश्वविद्यालय की प्रवेश क्षमता 6258 है. दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की शुरुआत मार्च 2021 में की गई है. बोर्ड ने दिल्ली सरकार के 30 स्कूलों के साथ काम शुरू कर दिया है. अगले कुछ वर्षों में दिल्ली सरकार के सभी स्कूल और इच्छुक निजी स्कूल इससे संबद्ध हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के बजट सत्र में तिरंगे पर रार, आप विधायक ने कहा जिन्हें तिरंगा नहीं पसंद वो पाकिस्तान चले जाएं

दिल्ली सरकार चार स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा मॉडल लागू कर रही है. पहले और दूसरे स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक को प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवा उपलब्ध करा रहे हैं. दिल्ली में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के अंतर्गत 31 मार्च 2021 तक 88 अस्पताल, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1573 औषधालय, 138 मातृत्व गृह, 52 पॉलीक्लिनिक, 1119 नर्सिंग होम, 388 विशेष क्लीनिक और 19 मेडिकल कॉलेज थे. दिल्ली सरकार कि 944 औषधालय जिसमें 175 एलोपैथी, 503 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक, 60 पीयूएचसी, 49 आयुर्वेदिक 22 यूनानी 108 होम्योपैथिक 17 मोबाइल क्लीनिक है जिसके जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. सड़क दुर्घटना, तेजाब हमले की शिकार से पीड़ित लोगों के इलाज भी दिल्ली आरोग्य कोष से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.