ETV Bharat / city

दिल्ली के बजट सत्र में तिरंगे पर रार, आप विधायक ने कहा जिन्हें तिरंगा नहीं पसंद वो पाकिस्तान चले जाएं

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:41 PM IST

दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में तिरंगे को लेकर आज खूब हंगामा देखने को मिला. आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा जिन्हें तिरंगा नहीं पसंद वो पाकिस्तान चले जाएं, जवाब में बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने कहा तिरंगा के लिए पाकिस्तान को उसके घर में घुस के मारा है.

तिरंगे पर रार
तिरंगे पर रार

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में गुरुवार काे तिरंगे को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला. दरअसल मालवीय नगर विधानसभा में विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा एक पार्क में तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था. सोमनाथ भारती के अनुसार बीजेपी पार्षद ने उन्हें तिरंगा झंडा लगाने से यह कहते हुए रोक दिया कि यहां पर आरएसएस की शाखा चलती है और आरएसएस का झंडा लगता है. जिस पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा जिन्हें तिरंगा पसंद नहीं वो पाकिस्तान चले जाएं, जवाब में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि तिरंगा के लिए पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है. बीजेपी ने कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा फहराया है.

विधानसभा में तिरंगा झंडा लगाने को लेकर उठाए गए मामले पर हुए हंगामे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्र प्रेम झूठा है. राष्ट्रभक्ति की भावना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 500 जगह सौ फुट राष्ट्रीय ध्वज लगाने का ऐलान किया है. इस बात का सभी ने समर्थन किया है. इसी के तहत मालवीय नगर विधानसभा एक पार्क में तिरंगा झंडा सभी परमिशन लेने के बाद लगाया जा रहा था. सोमनाथ भारती ने कहा कि इस दौरान बीजेपी पार्षद ने उन्हें यह कहते हुए रोका कि यहां पर आरएसएस की शाखा और झंडा लगता है.

इसे भी पढ़ेंः जानिये! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने सदन में क्याें कहा-'जान दे देंगे लेकिन, तिरंगा अब उसी जगह पर लगेगा'

उन्होंने कहा कि किसी का झंडा अलग कैसे होता है. सभी 'हिंदुस्तानी का झंडा तिरंगा है जिसे तिरंगा नहीं पसंद है वह पाकिस्तान चला जाए'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तिरंगा झंडा उसी पार्क में लगेगा जहां पर पहले फैसला हुआ था अगर झंडा नहीं लगा तो इसके लिए आंदोलन होगा. आप मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. उल्टा वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि सदन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूरे राष्ट्र की बात रखते हुए कहा कि अब झंडा वहीं लगेगा चाहे जान ही क्यों ना देनी पड़े. साथ ही कहा कि जो तिरंगा ना लगने दे उससे बड़ा राष्ट्रद्रोह या राष्ट्रीय द्रोही क्या हो सकता है.

दिल्ली के बजट सत्र में तिरंगे पर रार.

इसे भी पढ़ेंः The kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोले केजरीवाल, YouTube पर अपलोड कर दें

वहीं इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी वरिष्ठ नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मामला तो बहाना था आम आदमी पार्टी के नेताओं को आरएसएस पर अपशब्द कहना था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सदन की कार्यवाही से आपत्तिजनक शब्दों को हटाने की मांग की. उसकी जगह मुझे सदन से बाहर निकालने का काम किया गया. वहीं जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने तो श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी टुकड़े - टुकड़े गैंग के साथ बैठी हुई नजर आती है. खालिस्तानी, अलगाववादी के साथ बैठी हुई नजर आती है. यह लोग अर्बन नक्सली हैं. आम आदमी पार्टी बीजेपी को तिरंगे का महत्व बताएगी. बीजेपी ने तो पाकिस्तान को तिरंगे के लिए पाकिस्तान में घुसकर मारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.