ETV Bharat / city

द्वारका: कछुआ चाल से हो रहा फुटपाथ का पुनर्निमार्ण कार्य, मोहल्लेवासियों को दिक्कत

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:46 PM IST

द्वारका सेक्टर-11 के KM चौक के पास बनी सर्विस लेन के फुटपाथ का पुनर्निर्माण कार्य लगभग 6 महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी इसकी हालत वैसी ही है, जैसे 6 महीने पहले काम शुरू होने के समय थी. अब छह महीने बाद भी कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है.

Delhi Dwarka service lane reconstruction work going on at slow pace
6 महीने से चल रहा फुटपाथ पुनर्निमार्ण

नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-11 के KM चौक के पास बनी सर्विस लेन के फुटपाथ को तोड़कर फिर बनाया जा रहा है, लेकिन यह कार्य कछुए के चाल से चल रहा है. सड़क किनारे मलबा पड़ा रहता है. इस मलबे में रात के समय अकसर लोग ठोकर खाकर गिर जाते हैं. यही नहीं, शाम के समय बच्चे और बूढ़े इसी रास्ते से पार्क जाते हैं, जिन्हें भी मलबे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

6 महीने से चल रहा फुटपाथ पुनर्निमार्ण

6 महीने पहले शुरू हुआ था पुनर्निर्माण

स्थानीय निवासी संदीप हुड्डा ने बताया है कि फुटपाथ पहले और भी जर्जर अवस्था में था. इसका पुनर्निर्माण कार्य लगभग 6 महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी इसकी हालत वैसी ही है, जैसे 6 महीने पहले काम शुरू होने के समय थी. सर्विस लेन और फुटपाथ पर टाइल्स और मलबा पड़ा रहता है. इनमें बच्चे और बुजुर्ग लोग फंस कर गिर जाते हैं, क्योंकि इस जगह लाइट की भी व्यवस्था नहीं है.

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर प्रशासन को इसका कार्य जल्द पूरा नहीं करवाना था, तो वह इस फुटपाथ को तोड़कर नए सिरे से बनाने के लिए इतनी उत्सुक क्यों था. अब छह महीने बाद भी कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.