ETV Bharat / city

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बोले सिसोदिया- ये काम 6 महीने पहले हो सकता था

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 6:13 PM IST

देश में सौ करोड़ वैक्सीनेशन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) का बड़ा बयान सामने आया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये काम छह महीने पहले भी हो सकता है.

delhi-deputy-cm-manish-sisodia-reaction-on-100-crore-corona-vaccination-in-india
delhi-deputy-cm-manish-sisodia-reaction-on-100-crore-corona-vaccination-in-india

नई दिल्लीः देश भर में वैक्सीन की सौ करोड़ तो उसका लक्ष्य पूरा हो चुका है और इसे केंद्र सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक बड़ा बयान आया है. सिसोदिया ने कहा है कि बेशक़ ये एक बड़ा लक्ष्य है लेकिन यह काम 6 महीने पहले भी हो सकता था.

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 100 करोड़ की वैक्सीन लगना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए दिन रात में मेडिकल टीम ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन सब को बधाई देता हूं. इतने बड़े देश में इस लक्ष्य को हासिल करना बड़ी चीज है लेकिन इन सबके साथ एक सवाल यह भी है कि इसमें भारत सरकार की नीतियों की वजह से देर क्यों हुई.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.

पढ़ें: स्वामी चक्रपाणि के सुरक्षा खतरों का आकलन करेगी दिल्ली पुलिस, दाऊद से मिल रही थी धमकी

उन्होंने कहा कि भारत में जहां दो-दो बनना शुरू हो गई एक लंबे समय तक भारत सरकार इस तथ्य को इग्नोर करती रही कि भारत को भी वैक्सीन की जरूरत है. जब भी इतिहास लिखा जाएगा कि 100 करोड लोगों को वैक्सीन लगी तो यह सवाल भी उसमें होगा कि 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने में इतनी देर क्यों हुई. जब देश के पास वैक्सीन थी और विदेशों में तालियां बजाने के लिए केंद्र सरकार विदेशों में वैक्सीन भेजती रही. जब सब ने शोर मचाया दूसरी बात जब इतनी त्राहि-त्राहि मची तो क्या केंद्र सरकार उसका इंतजार कर रही थी. ये काम पहले भी पूरा हो सकता था.

पढ़ें: अब पता चलेगा दिल्ली में किन कारणों से हो रहा है प्रदूषण, IIT कानपुर के साथ दिल्ली सरकार का करार

ग़ौरतलब है कि अलग अलग मौक़े पर आम आदमी पार्टी वैक्सीनकी गति पर सवाल उठाती रही है. शुरुआती दिनों में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक नहीं मिलने के चलते भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. बीते दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर इसी स्पीड से अभियान चलता रहा तो इसमें कई साल लग जाएंगे.

Last Updated :Oct 22, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.