ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव लड़ने के लिये गांजे की तस्करी, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:01 PM IST

delhi crime nupdate news
दिल्ली अपराध समातार

दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 75 किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसका पार्टनर बिहार में पंचायत चुनाव लड़ना चाहता है. इसके लिए उन्हें रुपये चाहिए थे. इस वजह से वह गांजे की तस्करी कर रहा था.

नई दिल्ली : गांजे की तस्करी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 75 किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार किया गया सचिन राय किराड़ी का रहने वाला है. दूसरा आरोपी रोजमेरी तमिलनाडु की रहने वाली है. वहीं तीसरा आरोपी दिलराज रघुवीर नगर का रहने वाला है. सचिन ने पुलिस को बताया है कि उसका पार्टनर बिहार में पंचायत चुनाव लड़ना चाहता है. इसके लिए उन्हें रुपये चाहिए थे. इस वजह से वह गांजे की तस्करी कर रहा था.

डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को ध्यान में रखते हुए एसीपी राजकुमार की देखरेख में क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. पुलिस टीम को पता चला कि कुछ लोग गांजे की तस्करी में लिप्त हैं. हाल ही में पुलिस टीम को सूचना मिली कि किराड़ी निवासी सचिन गांजे की तस्करी कर रहा है. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके बाद इंस्पेक्टर अभिजीत की देखरेख में पुलिस टीम ने सचिन राय उर्फ पिंकू को किराड़ी से गिरफ्तार किया. वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है. उसके पास मौजूद बैग से 6 किलो गांजा बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके घर पर और गांजा रखा हुआ है. इस जानकारी पर प्रेम नगर स्थित उसके घर से 60 किलो गांजा बरामद किया गया. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही वैशाली से वह दिल्ली आया था. उसे गांजे की खेप सप्लाई करने के लिए भेजा गया था. उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार राजनीति में सक्रिय है. वह पंचायत चुनाव लड़ना चाहता है जिसके लिए उसे रुपयों की आवश्यकता थी. इसलिए वह गांजे की तस्करी कर रहे थे. उसके खिलाफ पहले भी गांजा तस्करी का एक मामला दर्ज था. इसलिए पुलिस टीम ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया.

पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपी रोजमेरी और दिलराज को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लगभग 9 किलो गांजा बरामद हुआ. सचिन की निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.