ETV Bharat / city

केवल आर्थिक लालच के लिए सरकार लेकर आई है नई आबकारी नीति: हरिशंकर गुप्ता

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:27 PM IST

राजधानी में नई शराब नीति (excise policy) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच दिल्ली कांग्रेस के नेता हरिशंकर गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता
कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (kejriwal government) की नई आबकारी नीति के तहत राज्य में 17 नवंबर से शराब की नई प्राइवेट दुकानें खोली जाएंगी, जिसको लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने कहा है कि सरकार नई आबकारी नीति केवल आर्थिक लाभ के लिए लेकर आई है, जबकि जो नियम है उनका उल्लंघन हो रहा है.

दिल्ली के पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिशंकर गुप्ता (Congress leader Harishankar Gupta) ने कहा कि नियमों की अगर बात करें तो किसी भी स्कूल या धार्मिक स्थल से 50 मीटर की दूरी के आस-पास शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती, बावजूद इसके दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली के हर एक वार्ड में दो से तीन दुकानें खोली जा रही है.

कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता का AAP पर हमला
हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार शराब की दुकानों का टेंडर प्राइवेट हाथों में दे रही है और वह लोग किसी भी जगह पर दुकानें खोल रहे हैं. रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच दुकानें खोले जा रहे हैं, जिसके चलते वहां का माहौल खराब होगा. वहां के बच्चों और नौजवानों पर गलत असर पड़ेगा और तो और अपराधों में भी बढ़ोतरी होगी.

इसे भी पढ़ें: नयी आबकारी नीति के तहत आज से दिल्ली में खुलीं शराब की दुकानें


कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पहले सरकारी शराब की दुकानों से जब लोग शराब खरीदते थे, तो उसकी पूरी गारंटी होती थी शराब की सरकारी दुकानों पर नकली शराब मिलने की कोई गुंजाइश नहीं होती थी. नई दुकानों पर कौन सी शराब मिलेगी क्या वह असली होगी इसकी क्या गारंटी हो सकती है.

दिल्ली में अभी 372 सरकारी शराब की दुकानें हैं और नई आबकारी नीति के तहत 16 नवंबर तक के लिए ही इन दुकानों के लाइसेंस वैलिड है. 17 नवंबर से नई शराब की प्राइवेट दुकानें खुलनी शुरू हो जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.