दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई, मुख्यमंत्री ने जारी किया मोबाइल नंबर

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:38 PM IST

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

राजधानी दिल्ली में अगर आप रहते हैं और आपको बिजली के बिल पर सब्सिडी चाहिए तो उसके लिए आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसकी घोषणा करने के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के द्वारा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन के जरिए अप्लाई कर सकेंगे. साथ ही आज सीएम ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के बीच में चल रही सियासी खींचतान के चलते पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. वहीं इस सब के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आधिकारिक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बेहद महत्वपूर्ण घोषणा कर बताया कि दिल्ली के अंदर सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने कड़ी मेहनत के बाद राजधानी में बिजली की समस्या को दूर कर दिया है. जिसके बाद अब दिल्ली में लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिल रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले दिनों में घोषणा की थी कि बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा लोगों को एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें उनसे पूछा जाएगा कि उनको सब्सिडी चाहिए या नहीं, क्योंकि कुछ लोग हमे कहते थे कि हमे फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं. जिसके बाद दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे. जिसके लिए लोग आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं. दिल्ली में हमारी ईमानदार सरकार ने ना सिर्फ सिस्टम ठीक करा बल्कि लोगों को सुविधा देने के साथ पैसे भी बचाए जिससे अब दिल्ली में बिजली फ्री हो गई. भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है.

दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के अंदर वर्तमान में कुल 58 लाख डोमेस्टिक कंज्यूमर है, जिसमें 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. 30 लाख लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं. 16 से 17 लाख लोगों के आधे बिल आते हैं. 200 से 400 यूनिट तक आधा रेट है. कुछ लोगों की सही डिमांड थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, तो सब्सिडी क्यों दी जा रही है. जिसके बाद कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला लिया कि अब उन्हें ही सब्सिडी मिलेगी, जो अप्लाई करेगा. 1 अक्टूबर से जो मांगेगे, उन्हें ही फ्री बिजली मिलेगी. अगले महीने बिजली बिल में एक फॉर्म भी आएगा, उपभोगक्ता उसे भरकर बिजली जमा कराने वाली जगह सबमिट कर देंगे. जिसके बाद सब्सिडी 1 अक्टूबर के बाद भी जारी होगी. इसी संबंध में सीएम ने आज एक नंबर 7011311111 जारी किया है. जिसपर मिसकॉल देकर या व्हाट्सएप करके एक लिंक मोबाइल पर आएगा. जिसपर से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर सबमिट कर दे. जिसके बाद सब्सिडी आपको मिलती रहेगी. फिजिकली फॉर्म देने या मोबाइल पर रजिस्टर्ड करने के बाद तीन दिनों के अंदर आपके पास मैसेज आ जाएगा और सब्सिडी मिली जारी रहेगी. आज से ये सुविधा शुरू हो गई है. साथ ही लोग इसके लिए अभी से अप्लाई भी कर सकते है. 31 अक्टूबर तक जितने लोग अप्लाई कर देंगे, उन्हें 1 अक्टूबर से लाभ मिलेगा. यदि कोई नवंबर और दिसंबर में अप्लाई करेगा तो उसको उन्ही महीनो से सब्सिडी मिलेगी. जबकि पिछले महीने का बिल देना पड़ेगा. इस बात को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर तक कैंपेन शुरू करेंगे. साल में एक बार उपभोक्ताओं को सब्सिडी मांगने और हटाने का मौका मिलेगा. 3 हजार करोड़ रुपये के करीब सब्सिडी में पैसा खर्च होता है.

ये भी पढ़ें: महंगी बिजली देंगे केजरीवाल, भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बयान

बीते कुछ महीनों में यह पहली बार था जब आज दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गई मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पत्रकारों से सीधे रूबरू हो रहे थे. बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर घोषणा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सीधे पत्रकारों से रूबरू भी हुए गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगातार बीजेपी के द्वारा ऑपरेशन लोटस पूरे देश भर में चलाया जा रहा है और विधायकों को खरीद कर और डरा धमकाकर पार्टी में शामिल किया जा रहा है यह गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए. दिल्ली में भी आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया पंजाब में भी इस तरह की कोशिश की गई है,लेकिन उसमें भी बीजेपी को सफलता नहीं मिली.

वहीं बीते दिन केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के द्वारा परिसीमन ड्राफ्ट को सार्वजनिक तौर पर पेश किए जाने के सवाल जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे ड्राफ्ट में कई सारी अनियमितताएं बरती गई है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी अभी स्टडी कर रही है और जल्द ही परिसीमन का ड्राफ्ट सार्वजनिक किया गया उस पर ना सिर्फ अपनी बात रखी जाएगी बल्कि सुझाव भी दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि जिस तरह से परिसीमन आयोग के द्वारा दिल्ली में जिस तरह वार्ड्स का बंटवारा किया गया है उसमें बड़े स्तर पर अनियमितताएं हैं जिन्हें सुधारने की आवश्यकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 14, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.