ETV Bharat / city

गुजरात में आम आदमी पार्टी बहुत जल्द नंबर वन पार्टी बन जाएगी: संजय सिंह

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने बीजेपी पर हमला बोला है. सांसद ने कहा कि गुजरात में आप की लोकप्रियता से घबराकर बीजेपी पार्टी कार्यालयों पर फर्जी रेड (Raid on AAP office in Ahmedabad) करवा रही है. गुजरात चुनाव में जनता इसका सूद समेत हिसाब लेगी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि भाजपा की गुजरात पुलिस ने आप के अहमदाबाद ऑफिस पर रेड (Raid on AAP office in Ahmedabad) करने के बाद इससे इनकार कर दिया था, लेकिन अब फिर छापा पड़ा है. गुजरात में आप कार्यालय पर छापेमारी का एकमात्र कारण ताजा सर्वे में आम आदमी पार्टी का दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरना है. आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता गुजरात में तेजी से बढ़ रही है. उस हिसाब से बहुत जल्द नंबर एक पार्टी बन जाएगी. सीएम केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा फर्जी आरोप लगाकर आप का उत्पीड़न कर रही है. गुजरात की जनता चुनाव में इसका सूद समेत हिसाब लेगी.

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी पर लगातार एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं. दिल्ली में कभी स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया जाता है तो कभी उपमुख्यमंत्री पर सीबीआई का छापा मारा जाता है. उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के खिलाफ जांच की जाती है. अब भाजपा की बौखलाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि गुजरात में भी आप के दफ्तर पर छापा मारा जा रहा है. अहमदाबाद ऑफिस पर यह छापा बिना वारंट और कानूनी कागजात के मारा गया. गुजरात पुलिस के अधिकारी घंटों तक कार्यालय में तलाशी लेते रहे. हमेशा की तरह बाद में कह दिया कि कुछ नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंः उपराज्यपाल के लीगल नोटिस को सांसद संजय सिंह ने फाड़ा, लगाए संगीन आरोप

उन्होंने कहा कि छापेमारी का एकमात्र कारण पिछले दिनों गुजरात में आई सर्वे रिपोर्ट है. इसमें निकल कर आ रहा है कि आप गुजरात में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. राज्य में अब भाजपा के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल हैं. जितनी तेजी से गुजरात में आप की लोकप्रियता बढ़ रही है, उस हिसाब से पार्टी वहां बहुत जल्द नंबर एक की पार्टी बन जाएगी. भाजपा को डर इस बात का है कि मुफ़्त बिजली के लिए आप का गारंटी कार्ड भरने के लिए वहां लोगों का तांता लग रहा है.

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह बोले, दिल्ली में शराब नीति तो एक बहाना, केजरीवाल को रोकने चाहती है बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.