ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:04 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

delhi big news today till 11 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

  • कर्नाटक: पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री के घर पर CBI की छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के आई-मॉनेटरी एडवायजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में रविवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री आर रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया.

  • अखंड भारत में यकीन रखते हैं, एक दिन कराची भी हिंदुस्‍तान में होगा: फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि हम 'अखंड भारत' में विश्वास करते हैं. हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस ने यह बात मुंबई की एक घटना को लेकर कही.

  • दिल्ली में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बेटे को चाकू से गोदा

उत्तर-पूर्वी जिले के नंदनगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता और आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी को गोली मार दी और उनके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया.

  • खुशखबरी: अमेरिका में 12 दिसंबर से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की होगी शुरुआत

अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

  • 2जी मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई और ईडी की याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट आज टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर सुनवाई करेगा.

  • CM केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीजेपी नेता राजीव बब्बर की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.

  • दिल्ली दंगा: साजिश रचने के 15 आरोपियों समेत उमर खालिद, शरजील इमाम की पेशी आज

दिल्ली दंगों में साजिश रचने के 15 आरोपियों समेत उमर खालिद, शरजील इमाम को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल कर उमर खालिद , शरजील इमाम और फैजान खान को आरोपी बनाया है.

  • रजोनिवृत्ति के समय महिला कर्मचारियों को पेड लीव देने की मांग पर सुनवाई आज

महिला कर्मचारियों और श्रमिकों को हर महीने उनकी रजोनिवृति के समय का वेतन समेत अवकाश देने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

  • दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता से जानिए कोरोना केस बढ़ने की वजह

सर्दी के मौसम के आगाज के साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. विशेषज्ञ इसे कोरोना की तीसरी लहर बता रहे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

  • कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर लिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के शीघ्र बाद दंपति ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.