ETV Bharat / international

खुशखबरी: अमेरिका में 12 दिसंबर से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:58 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 2:05 PM IST

अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी में उसकी साझेदार कंपनी बायोएनटेक ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने एफडीए की बैठक के बाद कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

vaccination program to begin in us
अगले महीने लगेंगे कोरोना वायरस के टीके

वाशिंगटन: अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया था और एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है.

पढ़ें: कोरोना टीका विकसित करने में अब तक मिली सफलता उम्मीद की किरण : गुतेरस

अमेरिका में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर मोनसेफ स्लाउ ने कहा कि हमारी योजना मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर टीकों को टीकाकरण कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाने की है, लिहाजा मुझे लगता है कि मंजूरी मिलने के दो दिन बाद 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

Last Updated :Nov 23, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.