ETV Bharat / city

डीडीएमए की नई गाइडलाइंस का पालन कर रही हैं डिफेंस कॉलोनी

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:28 PM IST

डिफेंस कॉलोनी (defence colony) में डीडीएमए(DDMA) के लेटर जारी होते ही कोविड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए होटल संचालक और क्लबो में 50% क्षमता के साथ एंट्री दी जा रही है.

डीडीएमए
डीडीएमए

नई दिल्ली: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(coronavirus variant omicron) को लेकर खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है. नई गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली में अब दुकानदारों को नो मास्क, ना एंट्री का बोर्ड लगाना जरूरी होगा. इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर भी गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके साथ ही दिल्ली में सभी तरह के समारोह पर रोक लगा दी गई है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम में डिफेंस कॉलोनी स्थित एक क्लब में जाकर देखा तो वहां पर इस आदेश का पालन करते हुए लोग दिखाई दिए. इसके साथ ही क्लब के मालिक भी नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए. सभी लोग मास्क लगाए हुए थे और सामाजिक दूरी का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा था. डिफेंस कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मेजर रंजीत ने बताया कि जैसे ही डीडीएमए(DDMA) का लेटर जारी हुआ उसी वक्त से होटल संचालक और क्लबो के मालिको 50% क्षमता के साथ एंट्री दी जा रही थी.

क्लब के मालिक नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए

इसके साथ ही कोविड की गाइडलाइन का पालन भी यहां पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से दिल्ली में कैसे बढ़ रहे हैं वह काफी चिंताजनक हैं. ऐसे में जो सरकार या डीडीएमए की तरफ से फैसला लिया गया है उसका पालन सभी क्लब, रेस्टोरेंट और बार के मालिकों को करना चाहिए. हमारे यहां पर यह एक अपने आप में आधुनिक क्लब है और यहां पर भी सभी नियम फॉलो किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: पिछले सात साल में केजरीवाल ने एक भी गेस्ट टीचर को स्थायी नहीं किया: अनिल चौधरी



डीडीएमए ने अपनी नई गाइडलाइंस में सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहारों से जुड़ी सभाएं और अन्य सभाओं पर दिल्ली में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार में अब सीटों की कुल क्षमता के 50 फीसदी ही इस्तेमाल करने की इजाज़त दी गई है. यानी 50 फीसदी लोग ही रेस्टोरेंट और बार में बैठ सकेंगे. यही फैसला ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल्स पर भी लागू होता है. इसके अलावा खेल से जुड़ी एक्टिविटी के दौरान स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शकों को बैठने की इजाज़त नहीं होगी. मान्यता प्राप्ट साप्ताहिक बाज़ारों को अनुमति होगी लेकिन उन्हें कोरोना से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.