ETV Bharat / city

दिल्ली में रामलीला के आयोजन को मिली मंजूरी, DDMA ने जारी की गाइडलाइन

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:48 PM IST

बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) ने दिल्ली में रामलीला के आयोजन की अनुमति दे दी है. इसके लिए DDMA ने गाइडलाइन भी जारी की है.

ddma permission to ram leela in delhi
त्योहारी मौसम को लेकर गाइडलाइन

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रामलीला (Ram Leela in Delhi) के आयोजन को सशर्त मंजूरी मिल गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) की हुई बुधवार को बैठक में यह फैसला लिया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने आगामी त्योहारी मौसम को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी की है.

DDMA की ओर से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाली सभाएं निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोड्यूसर (Standard operating procedure) के आधार पर हो. इसमें कोई भी खड़ी भीड़ दिखाई न दे. साथ ही किसी भी आयोजन के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हों. बैठने के लिए उचित सामाजिक दूरी के साथ व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस साल होगा रामलीला का आयोजन, तैयारियां शुरू


दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, तारों के दौरान कोई भी प्रदर्शनी, मेले का आयोजन वर्जित होगा. अगर कोई कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोड्यूसर (S.O.P) के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रामलीला के मंचन की जल्द दी जाए अनुमति, महासंघ ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.