ETV Bharat / city

Ground Report: खेतों तक नहीं पहुंचा यमुना का पानी, बारिश ने की फसल खराब

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:01 PM IST

Crops damaged due to rain on banks of Yamuna in delhi
बारिश की वजह से फसलें हो रही खराब

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके के यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में अभी तक यमुना का पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से हमारी फसलें खराब हो रही हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. लगातार यह बताया जा रहा है कि यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके के उस इलाके से ग्राउंड रिपोर्ट की जहां यमुना के किनारे देश के अलग-अलग इलाकों से लोग आकर रहते हैं और जमीनों को ठेके पर लेकर खेती करते हैं.

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके के यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में अभी तक यमुना का पानी नहीं पहुंचा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से हमारी फसलें खराब हो रही हैं. ना के बराबर पैदावार निकल रहा है. मतलब इन इलाकों में सब्जी की खेती की जाती है और सब्जी ना के बराबर निकल रहा है. जिसका असर बाजारों में देखा जा रहा है. आजकल दिल्ली के बाजारों में सब्जियों की कीमत आसमान छू रहीं हैं.

बारिश की वजह से फसलें हो रहीं खराब

यह भी पढ़ें:- दिल्ली में यमुना नदी उफान पर, खादर की झुग्गी बस्तियों में घुसा पानी

खेती करने वाले लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी कोई हमारे पास नहीं आया है न हीं कुछ बताया गया है. बता दें कि यमुना के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि यमुना के निचले इलाकों के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया है. लेकिन मदनपुर खादर के यमुना किनारे रहने वाले लोगों के बीच प्रशासन के इस दावे की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. हालांकि यहां अभी जहां लोग रहते हैं और खेती करते हैं वहां तक पानी नहीं पहुंचा है. खतरे की कोई बात नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:- बढ़े जलस्तर के साथ साफ दिख रही यमुना, खतरे के मद्देनजर प्रशासन तैयार

बता दें कि मदनपुर खादर इलाके में यमुना किनारे एक बड़े भूभाग पर खेती की जाती है. दरअसल देश के अन्य राज्यों के लोग यहां आकर रहते हैं और खेतों को ठेके पर लेकर यहां पर सब्जी की फसल लगाते हैं और यहां पर छोटे-छोटे झुग्गियों को बनाकर रहते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.