ETV Bharat / city

CP दिल्ली ने लिया अनलॉक की तैयारियों का जायजा, लॉकडाउन में भी बढ़ रही वारदातें

author img

By

Published : May 30, 2021, 10:00 PM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अनलॉक की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. साउथ वेस्ट दिल्ली की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

crime incidents in south west delhi
लॉकडाउन में भी बढ़ रही वारदातें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 7 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का जायजा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए इस मीटिंग में सीपी ने संभावित अनलॉक में लोगों के बाहर निकलने और फिर उसके बाद आने वाले हालातों पर चर्चा की. वहीं दूसरी ओर राजधानी में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती नजर आ रही हैं.

Delhi Police Commissioner held a meeting
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

साउथ वेस्ट दिल्ली जिले में पुलिस ने ठगी के एक मामले का खुलासा किया है, साथ ही चोरी के मामले में जहां 3 लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं ड्रग्स तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अफ्रीकी नागरिक भी है. इसके अलावा पुलिस ने एक बर्गलर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दरअसल पालम गांव की पुलिस ने पेटीएम से भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर दुकानदार से ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पालम गांव पुलिस के इंस्पेक्टर योगेश कुमार, एसआई अमित कुमार, कॉन्स्टेबल सोनू और उनकी टीम ने पेटीएम स्पूफ एप से फर्जी पेमेंट का मैसेज दिखा कर दुकानदार को झांसा देने के आरोपी को पालम के राज नगर पार्ट 1 से अरेस्ट किया है, जिसकी पहचान उत्तम नगर के कुणाल शर्मा उर्फ सोनू के रूप में हुई है.

200 से ज्यादा दुकानदारों के साथ की ठगी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी ने 20 मई को मंगलापुरी स्थित उसकी ग्रोसरी स्टोर्स से 2560/- रुपये का सामान लिया और पेटीएम से भुगतान के लिए नंबर की मांग की. दुकानदार के स्कैन कोड दिखाने पर आरोपी ने फोन का कैमरा खराब होने की बात बता मोबाइल नंबर से पेमेंट किया और पेमेंट का मैसेज दिखाया, जबकि उसके पास पेमेंट आया ही नहीं. दुकानदार को पेमेंट वाला मैसेज भेज कर सामान ले चलता बना, बाद में पीड़ित को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ने 200 से ज्यादा दुकानदारों से ठगी की बात कबूल की है.

तीन चोर गिरफ्तार

दूसरा मामला

दूसरे मामले में घर से चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की निशानदेही पर चोरी गए सामानों और वारदात के लिए इस्तेमाल किए गए औजार को भी बरामद कर लिया है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार बाबा हरिदास नगर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह, कॉन्स्टेबल जसवंत और उनकी टीम ने घर के सामानों की चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय उर्फ गोलू, उज्जवल और कमल के रूप में हुई है. तीनों आरोपी बीएचडी नगर के गीतांजलि एन्क्लेव के रहने वाले हैं.

पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्रवाई
आरोपियों ने गीतांजलि एन्क्लेव स्थित पीड़ित के घर में उस वक़्त वारदात को अंजाम दिया जब पीड़ित पूरी फैमिली के साथ 24 अप्रैल से 17 मई तक घर मे नहीं था. पीड़ित जब 18 मई को वापस लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और पूरा घर अस्त-व्यस्त है. जांच करने पर उसे घर से स्प्लिट एसी, वाशिंग मशीन, फ्रिज,टीवी, 2 गैस सिलेंडर,1 कैरी बैग, 1 रूम हीटर और 1 जोडी जूतों के चोरी होने का पता चला. पीड़ित की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग पैडलर गिरफ्तार

तीसरा मामला

तीसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 35 ग्राम हेरोइन और 4230 रुपये कैश बरामद किया है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर कमलेश, एसआई विकास यादब, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और उनकी टीम ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान नजफगढ़ के मुकुल कुमार शौकीन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

अफ्रीकन ड्रग पैडलर गिरफ्तार

चौथा मामला

चौथे मामले में वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम के एक स्टाफ ने बहादुरी दिखाते हुए एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. दरअसल गिरफ्तारी के दौरान ड्रग पैडलर ने चाकू से हमला कर दिया था. ये ड्रग पैडलर अफ्रीकी नागरिक है और इसके पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. दरअसल नारटोकिक्स विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि जनकपुरी इलाके में मेजर दीपक त्यागी मार्ग पर किसी को ड्रग सप्लाई करने वाला है.

नारकोटिक्स विभाग को मिली थी खुफिया जानकारी

इस जानकारी के बाद सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका ASI राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल Vijay कांस्टेबल राकेश कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल लेखराज की टीम बनाई गई और जानकारी वाली जगह पर सुबह के 3:45 बजे टीम पहुंच गई कुछ देर बाद एक स्कूटी पर दो अफ्रीकी नागरिक आए और वहां आकर वह किसी का इंतजार करने लगे, लेकिन कुछ ही देर बाद वह वहां से जाने लगे तभी टीम में शामिल कांस्टेबल राकेश ने बहादुरी और अदम्य साहस दिखाते हुए स्कूटी पर छलांग मारी और एक ड्रग पेडलर को पकड़ लिया. आरोपी का नाम जोजेफ जो है जो पोचनपुर इलाके में रहता है. वहीं इसके दूसरे साथी ने जोजेफ को कॉन्स्टेबल राकेश के चंगुल से छुड़ाने के लिए कॉन्स्टेबल राकेश पर चाकू से हमला कर दिया लेकिन राकेश ने आरोपी को नहीं छोड़ा इस बीच दूसरा आरोपी वहां से भागने में सफल हो गया, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने आरोपी के पास से 280 ग्राम हेरोइन बरामद कर लिया.


पांचवां मामला

वहीं पांचवे मामले में तिलक नगर पुलिस ने एक बर्गलर को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को भी अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 मोबाइल और 4 टाटा एस गाड़ियां बरामद की हैं.

आप वार्ड अध्यक्ष का पुलिस पर आरोप

आप वार्ड अध्यक्ष का पुलिस पर आरोप

इसके अलावा मटियाला इलाके में हुई मारपीट के मामले में आप वार्ड अध्यक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि पीड़ित महिला हरदीप कौर ने अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी वीडियो बनाकर दी थी. जिसका आरोप पार्षद पर लगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.