ETV Bharat / city

corruption in MCD: एमसीडी में 6800 करोड़ के घोटाले का आराेप, 'आप' ने की एलजी से जांच की मांग

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:00 PM IST

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. एक्साइज पॉलिसी को लेकर लगातार बीजेपी आप पर जहां लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं इस बीच आज रविवार के आम आदमी पार्टी के पीएसी मेंबर और विधायक दुर्गेश पाठक (AAP MLA Durgesh Pathak) ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की एकीकृत एमसीडी में 6760करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम के भ्रष्टाचार (corruption in MCD) का गंभीर आरोप लगाया है.

दुर्गेश पाठक
दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आप नेता दुर्गेश पाठक (AAP MLA Durgesh Pathak) ने एमसीडी में 6760 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का गंभीर आरोप बीजेपी के नेताओं (allegation on delhi BJP leader ) पर लगाया है. पार्किंग और कन्वर्जन का पैसा जो सीधे एस्क्रो अकाउंट में जाता है, उस पैसे को लेकर हुआ बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने की बात कही है. दुर्गेश पाठक के मुताबिक 2012से आजतक के हिसाब से एस्क्रो अकाउंट में कुल 6800 करोड़ होने चाहिए थे. लेकिन अभी सिर्फ 1.5 करोड़ है.


आप नेता दुर्गेश पाठक (AAP MLA Durgesh Pathak) ने कहा कि सरकार जो टैक्स लेती है, वो लिखित रूप से बताया जाता है कि कहां जा रहा है. एमसीडी का पार्किंग और कन्वर्जन से आने वाले टैक्स का पैसा ESCROW अकाउंट में जाता है. पार्किंग और कन्वर्जन से आने वाला पैसा सिर्फ इसी मद में खर्च के लिए होता है. कोई भी दूसरा काम उससे नहीं किया जा सकता है. साल 2012 से लेकर आज तक एमसीडी के ESCROW एकाउंट में 6800 करोड़ होने चाहिए. इसमें से पार्किंग पर आजतक महज 40 करोड़ खर्च हुए हैं. यानी अभी इसमें 6760 करोड़ होने चाहिए.

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में सियासी घमासान तेज.

लेकिन RTI से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस अकाउंट महज 1.5 करोड़ रुपए ही बचे हैं. एमसीडी को बताना चाहिए कि इतने सारे पैसे कहां (corruption in MCD) गए. पूरे मामले की जांच के लिए हम एलजी से मांग करेंगे. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अन्य मुद्दे पर बोलते हुए आप नेता दीपक सिंगला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत कस्तूरबा नगर की झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. जिसके नोटिस भी भेजे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास पर मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी को लेकर दिल्ली BJP का प्रदर्शन

यह झुग्गियां 1963 से बसी हुई है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग 25 साल से ज्यादा लंबे समय से रह रहे हैं. बीजेपी के स्थानीय विधायक द्वारा इस मामले को लेकर बिल्कुल भी विरोध नहीं किया गया है. डीडीए के द्वारा मनमर्जी चलाकर इन झुग्गियों को जबरन तोड़ा जा रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री योजना लेकर आते हैं जहां झुग्गी वहीं मकान ताे दूसरी तरफ गरीब लोगों के सिर से छत छीनी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.