ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे हैं काेराेना के मामले, दिल्ली में संक्रमण दर 8 फीसदी

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:17 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1934 मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना के कुल 719 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ रहे ग्राफ ने गौतम बुध्द नगर की चिंता बढ़ा दी है. नोएडा में लम्बे अरसे बाद बुधवार काे कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक 168 नए मामले दर्ज किये गये.

काेराेना
काेराेना

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1934 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 8.10 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5,755 हो गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 265 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 88 मरीज आईसीयू, 70 मरीज ऑक्सीजन और 21 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 23,879 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 17,549 आरटी पीसीआर और 6,330 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 309 हो गई है.

गाजियाबाद में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.27 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में जून में संक्रमण दर 0.81 फीसदी, जबकि अब तक रिकवरी रेट 99.06 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 266 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि 4 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 87 हज़ार 323 मामले सामने आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया

गाजियाबाद में जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195, अप्रैल में 789 और मई में 938 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. चंद मरीजों को छोड़ सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.

नाेएडा में एक की माैतः

कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ रहे ग्राफ ने गौतम बुध्द नगर के लाेगाें की चिंता बढ़ा दी है. लम्बे अरसे बाद बुधवार काे कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक 168 नए मामले दर्ज किये गये है. वही 18 फरवरी के बाद कोरोना ने एक 24 वर्षीय युवक की मौत हुई है. इसी के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 491 हो गया है. सक्रिय संक्रमित 699 है. इस मामले में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतक सेक्टर-9 में रहता था. वह मैनिंगो इंसेफेलाइटिस (दिमागी इंफेक्शन) से पीड़ित था. बीमारी के इलाज के लिए सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में 18 जून को भर्ती हो हुआ था. युवक की कोरोना जांच की गई तो वह संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ रहे ग्राफ लेकर स्वास्थ्य विभाग बैठक समेत जागरूकता अभियान चलाया चलाया जा रहा है, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से हमारे जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने का ट्रेंड चल रहा है अब तो काफी संख्या बढ़ने लगी है. उन्हाेंने कहा कि जनता को भी जागरूक होना चाहिए. लोगों को चाहिए कि वह वैक्सीनेशन कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.