ETV Bharat / city

तिहाड़ जेल में कोरोना के मामलों में आयी कमी

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:59 AM IST

corona case decreses in tihar jail in delhi
corona case decreses in tihar jail in delhi

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. जो जेल प्रशासन के लिए अच्छा संकेत है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी के अनुसार तीनो जेलों में कोरोना पीड़ित कैदियों की संख्या अभी 123 जरूर है, लेकिन इनमें से 63 कैदी ठीक हुए हैं.

नई दिल्ली: पिछले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले में कमी आयी है. ऐसे में तिहाड़ जेल में भी मामले घट रहे हैं, हालांकि तिहाड़ प्रशासन लगातार सभी एहतियात अभी भी बरत रहा. अब तिहाड़ के अलग अलग जेलों में कोरोना पीड़ित कैदियों की संख्या 123 है, लेकिन इनमें से 63 ठीक हो गए और 60 अभी संक्रमित हैं. हालांकि दो दिन पहले 69 संक्रमित केस थे, जबकि तीनों जेल के 123 जेल स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए. जिनमें 52 ठीक हुए और 71 अभी संक्रमित हैं ये संख्या दो दिन पहले 74 थी.

तिहाड़ के अलग-अलग जेल में भी कैदियों के साथ साथ जेल स्टाफ के भी कोरोना संक्रमित होने की संख्या में अब सुधार देखने को मिल रहा है. अब कोविड पीड़ित कैदियों के आंकड़ा दो दिन पहले के आंकड़े 117 से 123 भले हो गया, लेकिन सुकून की बात ये कि इनमें से 63 ठीक हुए हैं और दो दिन पहले के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या जो 69 थी, वो अब 60 हो गयी.

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी के अनुसार तीनो जेलों में कोरोना पीड़ित कैदियों की संख्या अभी 123 जरूर है, लेकिन इनमें से 63 कैदी ठीक हुए. दूसरी तरफ बात अगर जेल स्टाफ की करें तो इनकी संख्या तीनो जेल मिलाकर 106 से 123 भले हो गयी, लेकिन इनमें से 52 ठीक हुए जो ठीक होने का आंकड़ा दो दिन पहले 35 था. सक्रिय जेल स्टाफ की संख्या अब भी दो दिन पहले की तरह 71 ही है.

पढ़ें: कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

अब पिछले कुछ दिनों में जहां संक्रमित कैदियों के साथ जेल स्टाफ में भी कमी आयी है. वहीं संक्रमण भी कम हुआ है ये अच्छी खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.