ETV Bharat / city

महंगाई-बेरोजगारी को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:34 PM IST

कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केन्द्र की भाजपा व दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर दिल्ली कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के नेतृत्व में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए संसद का घेराव करने जंतर-मंतर पहुंचे, जहां मौजूद अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच में ही रोक दिया गया. जंतर मंतर पर मौजूद जनसैलाब से यह जाहिर हो रहा था कि दिल्ली का हर परिवार बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से प्रभावित है.



प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चौ. अनिल कुमार ने कहा कि मौजूद केन्द्र में भाजपा की मोदी की तानाशाही के चलते आज देश के गरीब, मजदूर, निम्न व मध्यम वर्ग की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से परेशान देशवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले विपक्ष की बात को केन्द्र सरकार सड़क या संसद कहीं सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण उपजे आर्थिक संकट के चलते कमरतोड़ महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से लोगों के लिए अजीविका का संकट खड़ा हो गया है और मोदी सरकार विपक्ष की हर बात को अनसुना कर रही है.

दिल्ली और केंद्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन



चौधरी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के चौराहों पर शराब की दुकान खोल रहे हैं और ये शराब की दुकानें ऐसे चौराहों पर खोली जा रही है, जहां अपनी माता-बहनें अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल से आने वाली बसों का इतजार कह रही होती हैं और उन चौराहों पर हमारी माता-बहनों पर नशेड़ियों द्वारा अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द की इस शराब की नई नीति ने भारत की राजधानी दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है और यही कारण है कि दिल्ली की महिलाएं आप पार्टी की सरकार के राज में अपने आप को और अधिक असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, ठंड से मौत की आशंका



लोकसभा में कांग्रेस के नेता सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज सरकार जनता के हितों व अधिकारों से जुड़े किसी मुद्दे पर उच्चत्तम पटल संसद तक में चर्चा करने को तैयार नहीं और यदि कुछ सांसद अधिकारों के लिए अपनी बात कहते हैं तो उन्हें संसद से बर्खास्त कर दिया जाता है. मोदी सरकार की विपक्ष को दबाने की नीति के कारण जनप्रतिनिधि सांसदों को अधिकारों के लिए मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ते आर्थिक संतुलन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जब जनता की आवाज को जनता की अदालत में महंगाई हटाओ रैली के द्वारा ले जाने की कोशिश की तो दिल्ली में आयोजित रैली को दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल का प्रयोग करके भाजपा के साथ मिलकर रैली को रद्द करवा दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार मंहगाई और जनता के हितों से जुडे़ किसी भी मुद्दे पर कुछ सुनना ही नहीं चाहती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.