ETV Bharat / city

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की आवाज को दबाने की कोशिश : हारून यूसुफ

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:31 PM IST

delhi update news
दिल्ली कांग्रेस के नेता

भाजपा ने मोदी के प्रधानमंत्रित्व में देश को पुलिस राज्य बना दिया है. कांग्रेस ने कहा कि गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी द्वारा मोदी के खिलाफ ’’गोडसे भक्त’’ लिखकर ट्वीट करने पर ही असम पुलिस ने मेवाणी को आधी रात को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली : गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के तानाशाह प्रशासन में देश भर में विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों को मोदी के खिलाफ अभिव्यक्ति की आजादी नही है. यदि कोई आवाज उठाता है तो भाजपा की केन्द्र सरकार उसके खिलाफ बदले की भावना के तहत कार्रवाई करती है, जो अफसोस जनक है. भाजपा ने मोदी के प्रधानमंत्रीत्व में देश को पुलिस राज्य बना दिया है. कांग्रेस ने कहा कि गुजरात के दलित विधायक जग्नेश मेवाणी द्वारा मोदी के खिलाफ ’’गोडसे भक्त’’ लिखकर ट्वीट करने पर ही असम पुलिस ने मेवाणी को आधी रात को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया. यह बातें पूर्व सीएलपी नेता हारून यूसुफ ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट की भावना जिग्नेश को बेल देने की है लेकिन राज्य सरकार दलितों की आवाज को दबाने के लिए पुनः उन पर दूसरे मुकद्में लगाकर जेल में डाल रही है.

हारून यूसुफ ने कहा कि भाजपा की राह पर चलते हुए अरविन्द केजरीवाल की पंजाब सरकार दिल्ली की पूर्व विधायक अल्का लाम्बा को पंजाब में कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस देती है. यही बदले की भावना वाली प्रक्रिया के तहत कुमार विश्वास को भी नोटिस भेजा जाता है. कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी पार्टियों की बदले की भावना से की गई कार्रवाई की निंदा करती है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम के रुप में काम कर रही है, जो देश के लिए ठीक नही है.

हारून यूसुफ ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने कुछ वर्षों के शासन में ही प्रजातंत्र को खत्म करने की शुरुआत कर दी है और डा. अम्बेडकर द्वारा देशवासियों के हितों के लिए बनाए गए संविधान में लगातार बदलाव करके लोगों के अधिकारों को हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही और विरोधी आवाज उठाने वालों को जेल भेज रही है. हारून यूसुफ ने कहा कि लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ना कांग्रेस पार्टी को विरासत में मिला है, लोकतंत्र को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे और अगर सत्ताधारी पार्टियों की यही कार्यवाही चलती रही तो कांग्रेस पार्टी इनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन दिल्ली में करेगी.

ये भी पढ़ें : मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ लगे हाय-हाय के नारे, ऐसे हुआ आहार मेले के उद्घाटन

राजेश लिलोठिया ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. गुजरात दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी का मोदी के खिलाफ ट्वीट करने गिरफ्तार किया जाना इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को भाजपा नेता भगवान मानते है और अगर कोई इस पर कुछ अभिव्यक्ति करता है तो मोदी सरकार उसके खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही सरकारी तंत्र का पूरा प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि दलितों की आवाज उठाने वाले लोगों को प्रताड़ित करने की प्रक्रिया में मोदी सरकार ने 8 वर्षों में दलितों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए कुछ भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की तरह निखरेगा 'पंजाब', दोनों के बीच साइन हुआ नॉलेज शेयरिंग एग्रिमेंट

लिलोठिया ने कहा कि यदि भाजपा नेता, प्रधानमंत्री, भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, साक्षी महाराज यह कहते है कि हमारा गोडसे से कोई प्रेम भक्त नही है तो वह एक संवाददाता सम्मेलन करके सिर्फ ‘‘गोडसे मुर्दाबाद’’ कह दें. देशवासियों को भाजपा की सोच, विचारधारा और देशवासियों के प्रति सहानूभूति दिख जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर मीडिया की बोलने की आजादी उन्हें टॉर्चर करके खत्म कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा और आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.