ETV Bharat / city

मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ लगे हाय-हाय के नारे, ऐसे हुआ आहार मेले के उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:38 PM IST

प्रगति मैदान में चल रहे आहार मेले में आए एक्जीबिटर्स मेले में बदइंतजामी को लेकर काफी नाराज थे. बिजली-पानी और एयर कंडीशनिंग की भी समस्या थी. उद्घाटन से पहले ही कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब मेला स्थल पर कूड़ा-कचरा देखकर एक्जीबिटर्स ने उनके सामने ही हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिये.

exhibiters shouted slogans against commerce minister who reached pragati maidan to inaugurate 36th food festival
exhibiters shouted slogans against commerce minister who reached pragati maidan to inaugurate 36th food festival

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में चल रहे आहार मेले में उद्घाटन से पहले ही कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब मेला स्थल पर कूड़ा-कचरा देखकर एक्जीबिटर्स ने उनके सामने ही हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिये. एक्जीबिटर्स आहार मेले में बदइंतजामी को लेकर काफी नाराज थे. वहां साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं था. बिजली-पानी और एयर कंडीशनिंग की भी समस्या थी.


प्रगति मैदान में 26 अप्रैल से लेकर आगामी 30 अप्रैल तक चलने वाले पांच दिवसीय 36वें आहार मेले का मंगलवार को उद्घाटन होने वाला था. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. वह जैसे ही उद्घाटन भाषण देने के लिए मंच पर आए. एक्जीबिटर्स ने उन्हें भाषण नहीं देने दिया. मंत्री जी हाय-हाय कहकर एक्जीबिटर्स मेला परिसर में बद इंतजामों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. एक्जीबिटर्स की शिकायत थी कि हॉल में लगने वाले स्टॉल के आसपास गंदगी का अंबार है. परिसर में गंदगी फैली हुई है. सफाई नहीं की जाती.

प्रगति मैदान में चल रहे आहार मेले में आए एक्जीबिटर्स मेले में बदइंतजामी को लेकर काफी नाराज थे.
ITPO ने प्रगति मैदान के हॉल नंबर पांच के ग्राउंड फ्लोर में 36वें आहार मेले का उद्घाटन समारोह सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया था. इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मीनाक्षी लेखी के अलावा ITPO के अध्यक्ष एम गोयल और अन्य अतिथि मौजूद थे, लेकिन मेला परिसर में अव्यवस्थाओं से परेशान एक्जीबिटर्स की नाराजगी की वजह से उद्घाटन समारोह नहीं हो पाया. एक्जीबिटर्स के गुस्से को देखते हुए ITPO प्रशासन ने हॉल में साफ-सफाई और दूसरी सभी तरह की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.