ETV Bharat / city

दिल्ली के इन पांच बाजारों का होगा रीडिवेलपमेंट, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 7:24 PM IST

delhi update news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार राजधानी के पांच बाजारों को रीडिवेलपमेंट करने जा रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया.

नई दिल्ली : दिल्ली में लगभग साढ़े तीन लाख दुकानें हैं. इन बाजारों में लगभग साढ़े सात से आठ लाख लोग काम करते हैं. ये बातें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि बजट के दौरान घोषणा की गई थी कि बाजारों को रीडेवेलप किया जाएगा. इसके जरिए इन बाजारों को देश और दुनिया के सामने एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत पांच बाजारों का चयन किया गया है. सभी बाजारों का एक साथ रीडेवलपमेंट नहीं किया जा सकता है. बजट की भी पाबंदी रहती है. पहले चरण के तहत खारी बावली, कमला मार्केट, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर के बाजार रीडेवलपमेंट किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों की रीडिवेलपमेंट के लिए 22 अप्रैल को इश्तिहार दिए गए थे. इसमें 33 मार्केट की 49 एप्लीकेशन आई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाजारों के चयन के लिए एक आठ सदस्यीय कमेटी बनाई. जिसमें अधिकारी, मार्केट एसोसिएशन के लोग थे. कमेटी ने नौ एप्लीकेशन शॉर्टलिस्ट किया. उसके बाद कमेटी नौ बाजार में घूम कर आई. बाजारों में घूम कर आने के बाद कमेटी ने इन पांच बाजारों का चयन किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले जो पांच बाजारों का रीडेवेलप किया जाएगा. उनमें कमला मार्केट जो कि युवाओं के पसंदीदा बाजार में से एक है, दूसरा खारी बावली जोकि मसालों के लिए प्रसिद्ध है, तीसरा लाजपत नगर जो शादी की शॉपिंग से लेकर स्ट्रीट फैशन के लिए जाना जाता है, चौथा सरोजनी नगर मार्केट है जो स्ट्रीट फैशन के कपड़ों के लिए जाना जाता है. पांचवा कीर्ति नगर बाजार जोकि फर्नीचर के लिए काफी प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सत्येंद्र जैन, जमानत पर सुनवाई कल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन पांचों बाजारों के सभी दुकानदारों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पहले चरण की रीडवलपमेंट के लिए बाजारों का चयन किया गया है. आने वाले समय में दिल्ली की सभी बाजारों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब अगला चरण यह है कि किस मार्केट को किस तरीके से विकसित किया जाएगा. इसके लिए एक कंपटीशन आयोजित किया जाएगा. छह हफ्ते के अंदर डिजाइन कंपटीशन की घोषणा कर दी जाएगी. बाजारों की रीडिजाइन के लिए जो सिफारिश आएगी. उसके मुताबिक काम किया जाएगा और इससे रोजगार भी काफी बढ़ेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jun 13, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.