ETV Bharat / city

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सत्येंद्र जैन, जमानत पर सुनवाई कल

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 12:13 PM IST

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित धनशोधन मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कल (मंगलवार) सुनवाई होगी.

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने जैन की मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई. जैन की जमानत याचिका पर ईडी ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए समय दिया जाए, जिससे जवाब दाखिल कर सकें. ED ने कहा कि वो 14 जून को ही अपना जवाब दाखिल कर देगी. वहीं, जैन की तरफ से वकील एन हरिहरन ने जमानत याचिका पर स्वास्थ्य कारणों की वजह से जल्द सुनवाई की मांग की.

सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार

आपको बता दें कि सत्येन्द्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. जैन की पेशी के दौरान ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कैश दिल्ली में दिया गया. ये कैश कोलकाता में हवाला के जरिये एंट्री ऑपरेटर्स तक पहुंची. ये एंट्री ऑपरेटर्स कंपनियों में शेयर खरीद कर निवेश करते थे. ये फर्जी कंपनियां थी. इन फर्जी कंपनियों में निवेश कर काला धन को सफेद बनाया जा रहा था. पैसों से जमीन खरीदने का काम किया गया. प्रयास नामक एनजीओ के जरिये कृषि भूमि खरीदी गई.

कोर्ट ने तुषार मेहता से पूछा था कि क्या आप 2015-17 के लेनदेन की बात कर रहे हैं. तब मेहता ने कहा था कि हां. मेहता ने कहा था कि ईडी ने उन्हें जांच के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. मेहता ने कहा था कि हमें ये पता लगाना है कि पैसा किसी और का लगा था कि नहीं, इस पैसे से किसको लाभ हुआ इसका पता लगाना है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jun 13, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.